Bareilly News: दो साल में 115 परिवारों में गूंजी जुड़वा बच्चों की किलकारी
demo image
बरेली, अमृत विचार। जिला महिला अस्पताल में दो साल में 115 गर्भवतियों ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया है। आंकड़ों के अनुसार अप्रैल 2022 से मार्च तक 58, अप्रैल 2023 से मार्च 2024 तक 57 गर्भवतियों के जुड़वा बच्चे हुए हैं। इनके परिवारों को दोहरी खुशी मिली है। सीएमएस डॉ. त्रिभुवन प्रसाद ने बताया कि स्टाफ और डॉक्टरों को ऐसे मरीजों की विशेष देखभाल और निगरानी के आदेश दिए गए हैं।
इसलिए होते हैं जुड़वा बच्चे
डॉक्टरों के मुताबिक जुड़वा बच्चे तब होते हैं जब निषेचन के समय गर्भाशय में दो अंडे मौजूद हों या निषेचित अंडा दो भ्रूण में बंट जाए। ऐसी स्थिति में महिला के गर्भाशय में एक साथ दो भ्रूण पलने लगते हैं और जुड़वा बच्चों का जन्म होता है।
ये भी पढे़ं- बरेली: बस की टक्कर से स्कूटी सवार की मौत, साथी घायल
