Bareilly News: आज 41 केंद्रों पर 18046 अभ्यर्थी देंगे UPSC की परीक्षा, सुरक्षा के कड़े इंतजाम
बरेली, अमृत विचार। यूपीएससी (संघ लोक सेवा आयोग) की प्रारंभिक परीक्षा रविवार को 41 केंद्रों पर होगी। परीक्षा में 18046 अभ्यर्थी शामिल होंगे। परीक्षा के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहेंगे। तीन आईएएस अफसरों को आब्जर्वर बनाकर भेजा गया है।
परीक्षा दो पालियों में होगी, जिसमें पहली पाली सुबह 9.30 बजे से 11.30 और दूसरी 2.30 से 4.30 बजे के बीच होगी। कमिश्नर साैम्या अग्रवाल की ओर से परीक्षा को निष्पक्ष और सुचितापूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए तैयारियां पूरी करा ली गईं हैं। अपर आयुक्त न्यायिक प्रीती जायसवाल ने बताया कि संघ सेवा आयोग की परीक्षा कराने की तैयारी पूरी है। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई गई है। हर केंद्र पर सुरक्षा के मद्देनजर 6-7 पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगी है।
परीक्षा में एक हजार से ज्यादा पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी और कर्मचारी लगाए गए हैं। परीक्षा को संपन्न कराने के लिए विद्युत वितरण उत्पादन के प्रबंध निदेशक आईएएस रणवीर प्रसाद, जल निगम के प्रबंधक निदेशक आईएएस राजशेखर और सहकारी चीनी मिल के प्रबंधक निदेशक आईएएस रमाकांत पांडेय बतौर आब्जर्वर के रूप में आ चुके हैं।
बताया कि बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट पर भी अभ्यर्थियों के आने को लेकर संबंधित को बेहतर इंतजाम करने के आदेश दिए गए हैं, ताकि अभ्यर्थियों को गर्मी में परेशानी का सामना न करना पड़े। परीक्षा शुरू होने से आधा घंटे पहले प्रवेश रोक दिया जाएगा। मोबाइल समेत किसी भी तरह से इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स ले जाना पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा।
देर रात तक पहुंच गए अधिकतर अभ्यर्थी
परीक्षा को लेकर अधिकतर अभ्यर्थी शनिवार की शाम से लेकर देर रात तक शहर में आ गए थे। कोई बस स्टेशन, कोई रेलवे स्टेशन तो कोई होटल में कमरा लेकर ठहरा। जिसके होटल में रुकने का इंतजाम नहीं हो पाया उसने रेलवे और बस स्टेशन पर ही रहकर रात गुजारी।
सेटेलाइट और पुराना रोडवेज पर खुलेगी हेल्प डेस्क
क्षेत्रीय प्रबंधक दीपक चौधरी ने बताया कि परीक्षा के बाद बस स्टेशन पर भीड़ बढ़ेगी। परीक्षार्थियों को असुविधा न हो इसके लिए सेटेलाइट और पुराना रोडवेज स्टेशन पर हेल्प डेस्क स्थापित की जाएगी।
ये भी पढे़ं- Bareilly News: ट्रक चालक से वसूली करने वाले की कार से बरामद तमंचे का रिपोर्ट में नहीं जिक्र
