रुद्रपुर: IGNOU के सहायक प्रोफेसर का छात्रा व उसके परिजनों पर धमकाने का आरोप
रुद्रपुर, अमृत विचार। इग्नू अध्ययन केंद्र के सहायक प्रोफेसर ने एक छात्रा पर भाई व परिजनों के साथ मिलकर पिछले दो वर्ष से धमकाने का आरोप लगाया है। सहायक प्रोफेसर ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। इस पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
थाना ट्रांजिट कैंप निवासी जगदीश चंद्र पांडेय ने बताया कि वह इग्नू कार्यालय में सहायक प्रोफेसर के पद पर तैनात हैं। जुलाई 2021 सत्र के दौरान अध्ययन केंद्र में एक छात्रा ने प्रवेश लिया था। जिसके बाद से उसके भाई का अध्ययन केंद्र में हस्तक्षेप शुरू हो गया। आरोप था कि 31 जुलाई 2022 को आए दिन छात्रा का भाई अपने साथियों के साथ कार्यालय पर आकर तो कभी फोन पर धमकी देने लगा। साथ ही एक झूठी शिकायत महिला हेल्पलाइन में देकर परेशान करने लगा। शिकायत का पटाक्षेप कर पिछले एक साल से इग्नू की मीटिंग में नहीं पहुंचने पर इग्नू ग्रुप से हटा दिया गया।
इसके बाद 26 मार्च 2023 को एक बार फिर छात्रा अपनी बहन के साथ आई और फोन का स्पीकर खोलकर अपने भाई के माध्यम से उसे धमकाया। जिसके बाद से वह लगातार लगभग दो सालों से मानसिक अवसाद से गुजर रहा है। लगातार मिल रही धमकी से परेशान होकर सहायक प्रोफेसर ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। उधर कोतवाल विक्रम राठौर ने बताया कि मामले की जांच करवाई जा रही है। यदि बेवजह परेशान करने का मामला आया तो संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
