लखनऊ-कानपुर रूट पर ढाई घंटे तक ठप रहा ट्रेनों का संचालन

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

अमृत विचार, लखनऊ। उत्तर रेलवे के लखनऊ-कानपुर रेलखंड पर बंदरों की उछल-कूद से ओवरहेड इक्विपमेंट (ओएचई) बिजली की लाइन टूट गई। इस घटना के चलते ट्रेनों का संचालन ठप हो गया। लगभग ढाई घंटे तक ट्रेनों का संचालन ठप रहा। आनन-फानन में जिस रेलखंड पर ओएचआई लाइन के तार टूटे थे, उस एरिया की लाइन को बंद करके दूसरे ट्रैक से ट्रेनों को निकाला गया। इस दौरान ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों को गंतव्य पहुंचने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। 

बुधवार को दोपहर 12 बजे लखनऊ-कानपुर रूट पर कानपुर गंगा पुल वाया स्टेशन पर ओएचई लाइन बंदर के कूदने से टूट गई। इससे ट्रेनों की विद्युत सप्लाई बंद हो गई। हालांकि, दो मिनट बाद ही कर्मचारियों ने स्टेशन एरिया में ओएचई विद्युत सप्लाई को मंडल कार्यालय से बंद कर दिया। अधिकारियों ने बताया कि करीब दोपहर 02:35 बजे ओएचई को दुरुस्त कर लिया गया और ट्रेनों का सामान्य संचालन शुरू कर दिया गया। उन्होंने बताया कि करीब सवा दो घंटे तक आने जाने वाली ट्रेनों को दूसरे ट्रैक से रवाना किया गया। ओएचई लाइन टूटने से 5066 पनवेल-गोरखपुर ढाई घंटे की देरी से लखनऊ पहुंची। वहीं ट्रेन नंबर 12173 मुंबई एलटीटी- प्रतापगढ़ उद्योनगरी करीब सवा घंटे लेट रही। जबकि, ट्रेन नंबर 04298 कानपुर-लखनऊ अनारक्षित एक घंटा लेट हुई।

ये भी पढ़ें -प्रयागराज: फाफामऊ में सेल्समैन से बाईक सवार बदमाशों ने 15 हजार लूटे  

 

संबंधित समाचार