बरेली : तेज रफ्तार ट्रक ने पुलिस वाहन में मारी टक्कर, पांच पुलिसकर्मी घायल

बरेली : तेज रफ्तार ट्रक ने पुलिस वाहन में मारी टक्कर, पांच पुलिसकर्मी घायल

बरेली, अमृत विचार। तेज रफ्तार ट्रक ने कैदियों को छोड़कर आ रहे पुलिस वाहन में टक्कर मार दी, जिससे वाहन डिवाइडर से टकरा गया। वाहन में बैठे लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में घायलों को भर्ती कराया। उधर, ट्रक लेकर आरोपी चालक फरार हो गया।

क्या है मामला ? 
जिला पीलीभीत पुलिस लाइन में तैनात सिपाही प्रमोद गौतम (40) ने बताया कि कल पीलीभीत जेल से उमेश और नदीम (मुलजिम) को गुड़गांव कोर्ट छोड़कर वापस पीलीभीत वापस आ रहे थे। रात करीब 2 बजे तेज रफ्तार ट्रक ने मीरगंज फ्लाईओवर पर ओवरटेक किया। वाहन को चालक प्रवीण चला रहा थे। उन्होंने बचाने की बहुत कोशिश की। लेकिन गाड़ी डिवाइडर से जा टकरा गई। वाहन में बैठे दारोगा अतर सिंह (50), हेड कांस्टेबल शादाब, सिपाही प्रमोद गौतम घायल हो गए। सचिन और प्रवीण को हल्की चोट आई है।

घटना की जानकारी मिलते ही मीरगंज पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से 5 घायल पुलिसकर्मियों को जिला अस्पताल में उपचार के लिए भेजा। मीरगंज फ्लाईओवर पर घटना के बाद जाम लग गया।  पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजने के बाद जाम खुलवाया। ट्रक लेकर चालक फरार हो गया। पुलिस सीसीटीवी की मदद से जांच-पड़ताल में जुटी है। 

ये भी पढ़ें : बरेली: पांच साल से संघर्ष...दुश्मनों के दांत खट्टे करने वाले मुन्नालाल को नहीं मिली भूमि पट्टा

ताजा समाचार

नोएडा: लाकडाउन में नौकरी गई तो युवती बन गई 'चोरनी', कइयों के लैपटाप चोरी कर कमाए लाखों रुपए, फिर हुआ यह हाल...
राजू पाल हत्याकांड: 19 साल बाद मिला न्याय तो बोलीं विधायक पूजा पाल- मैं अदालत के निर्णय से संतुष्ट हूं, लेकिन...
बरेली: होली के बाद से बढ़ रहे सीने में दर्द और वायरल फीवर के मरीज, जानें डॉक्टर की सलाह
बुआ के घर जाने के लिए निकले युवक का मिला शव, जांच में जुटी गोंडा पुलिस  
बरेली: पूर्व विधायक मास्टर छोटेलाल गंगवार ने कांग्रेस छोड़कर थामा बसपा का दामन 
चोट के बाद वापसी में तेज गेंदबाज नोर्किया को लय में आने में समय लगेगा : कोच जेम्स होप्स