Soyuz 2.1V : सोयूज-2.1वी वाहक रॉकेट ने रूस के उपग्रह की परिक्रमा की 

Amrit Vichar Network
Published By Himanshu Bhakuni
On

मॉस्को। प्लेसेत्स्क अंतरिक्ष केंद्र से बुधवार शाम को प्रक्षेपित सोयूज-2.1वी लघु वाहक रॉकेट ने रूस के रक्षा मंत्रालय के एक उपग्रह की परिक्रमा की है। मंत्रालय ने संवाददाताओं को यह जानकारी दी। मंत्रालय ने कहा कि उपग्रह को अनुमानित समय पर लक्षित कक्षा में और नियंत्रण में रखा गया था।

इसके साथ एक स्थिर टेलीमेट्री कनेक्शन स्थापित और बनाए रखा गया। उपग्रह के ऑनबोर्ड सिस्टम सामान्य रूप से काम कर रहे हैं। इसे सीरियल नंबर कॉसमॉस-2568 असाइन किया गया है। सैटेलाइट के साथ सोयुज-2.1वी रॉकेट को 29 मार्च को प्लेसेत्स्क से प्रेक्षपित किया गया था। 

ये भी पढ़ें : अमेरिकी सीनेट ने कोविड राष्ट्रीय आपातकाल को समाप्त करने की मंजूरी दी

संबंधित समाचार