नगर निकाय चुनाव को लेकर आरक्षण सूची जारी, लखीमपुर महिला तो धौरहरा की सीट हुई पिछड़ा वर्ग
लखीमपुर-खीरी, अमृत विचार। गुरुवार की शाम को नगर निकाय चुनाव हेतु आरक्षण सूची जारी कर दी गई है। सूची में लखीमपुर नगर पालिका सीट को महिला सीट घोषित कर दिया गया। वहीं नगर पालिका मोहम्मदी, गोला गोकर्णनाथ और पलियाकलां सीट को अनारक्षित कर दिया गया है।
नगर पंचायत ओयल ढखवा के लिए अनुसूचित जाति, नगर पंचायत भीरा को महिला सीट, नगर पंचायत मैलानी अनारक्षित, नगर पंचायत निघासन पिछड़ा वर्ग, नगर पंचायत सिंगाही भेड़ोरा व बरबर को अनारक्षित, धौरहरा सीट को पिछड़ा वर्ग व नगर पंचायत खीरी पिछड़ा वर्ग महिला सीट घोषित की गई है। आरक्षण सूची जारी होने के बाद तमाम प्रत्याषियों की उम्मीदें धरी की धरी रह गयी हैैं।
यह भी पढ़ें- लखीमपुर-खीरी: गैंग पंजीकृत कर 10 शातिर अपराधियों पर की गैंगस्टर की कार्रवाई
