UP के कई जिलों में आज भी होगी बारिश, तेज हवाएं चलने से तापमान में आएगी गिरावट 

UP के कई जिलों में आज भी होगी बारिश, तेज हवाएं चलने से तापमान में आएगी गिरावट 

लखनऊ, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश में बेमौसम बरसात जारी है। शुक्रवार को प्रदेश के कई जिलों में तेज आंधी और बारिश देखने को मिली थी। वहीं मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार ये क्रम शनिवार को भी जारी रहेगा। यूपी के कई जिलों में तेज बारिश और आंधी आने की सम्भावना जताई गई है। प्रदेश के 30 से ज्यादा जिलों में  मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में बारिश के साथ धूल भरी आंधी आने की संभवना जताई गई है। 

मौसम विभाग की तरफ से कहीं-कहीं आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई गई है। शनिवार को 30 से 40 किमी प्रति घंटे के रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है साथ ही कहीं-कहीं ओलावृष्टि भी हो सकती है। राज्य के ज्यादातर इलाकों में शनिवार को पूरे दिन बादल छाए रहने की संभावना है।  

ये भी पढ़ें -लखनऊ : मां-बाप समेत पुत्र-पुत्री को आजीवन कारावास की सजा