बरेली : डेलापीर मंडी के पास जाम हुआ आम, बच्चों को स्कूल जाने में भी होती है दिक्कत 

Amrit Vichar Network
Published By Himanshu Bhakuni
On

बरेली, अमृत विचार। डेलापीर सब्जी मंडी में तड़के सुबह से ही भारी जाम लग जाता है। लंबे समय से यहां जाम लगना ट्रैफिक पुलिस की खामियों को उजागर कर रहा है। सुबह स्कूल जाने वाले बच्चों को ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ता है। थाना इज्जत नगर क्षेत्र के डेलापीर मंडी में सब्जी व्यापारी बबलू ने बताया कि तड़के 3:00 बजे से भारी जाम रहता है। मंडी में आने  वाले ट्रक व खरीदारी करने वाले आते हैं तो वह भी जाम में फस जाते हैं। इस दौरान कोई भी सिपाही तैनात नहीं रहता है। 

सुबह स्कूल जाने वाले बच्चों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है और जाम में जूझना पड़ रहा है। जिस काऱण वह स्कूल जाने में लेट हो जाते हैं। डेलापीर सब्जी मंडी में जाम लगने का कारण ई-रिक्शा, ट्रक और डीसीएम चालक बनते हैं। इस ओर मंडी समिति भी कोई ध्यान ध्यान नहीं दे रही है। राहगीरों को जाम का सामना करना पड़ता है।

ये भी पढ़ें : बरेली : अतीक अहमद के भाई अशरफ की आज प्रयागराज कोर्ट में पेशी, पत्नी को सताया- एनकाउंटर का डर

संबंधित समाचार