MP: एक करोड़ रुपये के सरकारी कोष के गबन के आरोप में दर्ज सेना के जवान के खिलाफ मामला 

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

महू (मप्र)। मध्य प्रदेश के महू में ‘आर्मी मार्क्समैनशिप यूनिट’ (एएमयू) में क्लर्क के पद पर तैनात सेना के एक हवलदार के खिलाफ एक करोड़ रुपये का गबन करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि एएमयू अधिकारियों द्वारा पुलिस को लिखे गए पत्र के बाद उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

ये भी पढ़ें - हैदराबाद: पी. राधाकृष्ण ने किया BDL CMD के रूप में अतिरिक्त प्रभार ग्रहण

महू थाने के उपनिरीक्षक देवेश पाल ने बताया कि पत्र में कहा गया है कि एएमयू महू में तैनात क्लर्क ने इकाई का सरकारी धन अपने एक रिश्तेदार के बैंक खाते में स्थानांतरित किया है, जो पंजाब के लुधियाना का रहने वाला है।

उन्होंने कहा कि सत्यापन के बाद वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के अनुसार शुक्रवार रात उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता (भादंसं) की धारा 420 (धोखाधड़ी) के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस अधिकारी ने कहा कि आरोपी एक सैन्यकर्मी है, इसलिए किसी भी अपराध में शामिल रक्षा बलों के कर्मचारियों से संबंधित कानून के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें - बिहार: अमित शाह का सासाराम दौरा रद्द, अन्य कार्यक्रमों में कोई बदलाव नहीं 

संबंधित समाचार