PBKS vs KKR IPL 2023: पंजाब किंग्स ने कोलकाता को 7 रनों से हराया, बारिश की वजह से बाधित हुआ मैच
मोहाली। पंजाब किंग्स ने भानुका राजपक्षे (32 गेंद, 50 रन) के विस्फोटक अर्द्धशतक के बाद अर्शदीप सिंह (19/3) की घातक गेंदबाजी की बदौलत इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के वर्षाबाधित मैच में शनिवार को कोलकाता नाइट राइडर्स को सात रन से हराकर टूर्नामेंट की विजयी शुरुआत की। पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 191 रन बनाये।
Sam Curran joins the wicket party 🥳 and Arshdeep Singh takes another 🙌@PunjabKingsIPL celebrate departures of Andre Russell and Venkatesh Iyer#KKR need 46 runs in 24 balls#TATAIPL | #PBKSvKKR pic.twitter.com/wQxzdhLZcX
— IndianPremierLeague (@IPL) April 1, 2023
वर्षाबाधित मैच जीतने के लिये केकेआर को डकवर्थ लुइस पद्धति के अनुसार 16 ओवर में 154 रन बनाने थे, लेकिन यह टीम 146/7 के स्कोर तक ही पहुंच सकी। राजपक्षे ने पंजाब की जीत की नींव रखते हुए 32 गेंद पर पांच चौकों और दो छक्कों के साथ 50 रन बनाये जबकि कप्तान शिखर धवन ने 29 गेंद पर छह चौकों के साथ 40 रन की पारी खेली।
केकेआर के लिये लक्ष्य का पीछा करते हुए आंद्रे रसेल टीम को जीत की ओर ले जा रहे थे, लेकिन सैम करन ने उन्हें 15वें ओवर में आउट करके केकेआर की उम्मीदों को झटका दिया। रसेल ने 19 गेंद पर तीन चौकों और दो छक्कों के साथ 35 रन बनाये और उनका विकेट गिरने के बाद केकेआर अपेक्षित स्कोर से सात रन पीछे रह गयी।
ये भी पढ़ें:- IPL 2023 : टॉम मूडी हैरान, बोले- अंतिम ओवरों में सबसे खतरनाक हैं राशिद खान
