उमेश पाल हत्याकांड : अशरफ को प्रयागराज लाने का रास्ता साफ, सोमवार को हो सकती है पेशी

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

प्रयागराज। उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी माफिया अतीक अहमद के भाई खालिद अजीम उर्फ अशरफ को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पेश करने के लिए उनके अधिवक्ताओं ने शनिवार को सीजेएम कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया है। इसकी सुनवाई आज तीन बजे हुई। प्रार्थना पत्र में मांग की गई थी कि सुरक्षा की दृष्टि से वीडियो कांफ्रेंसिंग से उनको तलब किया जाए।

सीजेएम कोर्ट ने हाईकोर्ट के 21 मार्च के आदेश के अनुपालन में अशरफ को कड़ी सुरक्षा में प्रयागराज लाने का आदेश दे दिया है। सीजेएम कोर्ट ने कमिश्नर, प्रयागराज से अशरफ को हाईकोर्ट के आदेश को सुनिश्चित कराने को कहा है। बरेली सेंट्रल जेल में बंद पूर्व विधायक अशरफ को आज बी वारंट पर प्रयागराज की सीजेएम कोर्ट में पेश होना था।

इसके लिए प्रयागराज पुलिस शुक्रवार शाम को ही सेंट्रल जेल पहुंच गई थी, लेकिन खराब मौसम के कारण उसे रात में नहीं ले आया जा सका। अशरफ के अधिवक्ता विजय मिश्रा ने बताया कि न्यायालय का आदेश है कि बंदी वाहन में उसे सुरक्षित और पुलिस अपनी जिम्मेदारी के साथ प्रयागराज कोर्ट में पेश करे।

हालांकि अशरफ के परिवार का कहना है कि पुलिस साजिश कर उसका एनकाउंटर कर सकती है। कोर्ट के आदेश के बाद अब प्रयागराज पुलिस अशरफ को बरेली जेल से प्रयागराज ले आएगी। दूसरी ओर पुलिस ने माफिया अतीक अहमद से जीशान उर्फ जानू पर जानलेवा हमले के मामले में पूछताछ के लिए रिमांड मांगी थी, जिसे कोर्ट ने मंजूर कर लिया है। अब पुलिस अहमदाबाद में जाकर अतीक से पूछताछ करेगी। मालूम हो कि जीशान के घर को जेसीबी से तोड़ने व 5 करोड़ की रंगदारी मांगने के आरोप में अतीक अहमद से पूछताछ होनी है।

यह भी पढ़ें:-गोंडा: मूसलाधार बारिश के साथ गिरे ओले, फसलों को भारी नुकसान

संबंधित समाचार