लखनऊ में स्कूल चलो अभियान के साथ नया शैक्षिक सत्र शुरू, बच्चों ने IIM का किया भ्रमण, सचिव ने बच्चों को इस खास अंदाज में दी पुस्तकें 

लखनऊ में स्कूल चलो अभियान के साथ नया शैक्षिक सत्र शुरू, बच्चों ने IIM का किया भ्रमण, सचिव ने बच्चों को इस खास अंदाज में दी पुस्तकें 

अमृत विचार लखनऊ।  राजधानी में बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से संचालित प्राथमिक और जूनियर विद्यालयों में स्कूल चलो अभियान के साथ नये शैक्षिक सत्र 2023-24 की शुरूआत हो शनिवार को गई। इस दौरान बच्चों ने जहां रैली निकालकर लोगों को शिक्षा का महात्व बताया। वहीं दूसरी ओर अलग-अलग सरकारी विद्यालयों के 116 मेधावी बच्चों ने आईआईएम लखनऊ का भ्रमण किया। इस मौके पर बेसिक शिक्षा परिषद सचिव प्रताप सिंह बघेल,  विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा जीएस नवीन, ओएसडी आईआईएम दिनेश शर्मा प्रोफेसर मेधा बक्शी ने बच्चों को उच्च शिक्षा में प्रबंध संस्थान पहुंचने के लिए अभी से तैयारी करने के लिए मोटिवेट किया।

iim 3
स्कूल चलो अभियान के मौके पर पहले दिन सरकारी विद्यालय के बच्चे कुछ इस अंदाज में आईआईएम लखनऊ का भ्रमण किया- फोटो अमृत विचार

 

ओएसडी दिनेश शर्मा सभी बच्चों को आईआईएम से परिचय कराया 1984 से स्थापित यह संस्थान देश के सर्वोच्च संस्थानों में एक है संचार क्रांति की दुनिया में अब कोई भी चीज आपकी पहुंच से दूर नहीं है प्रोफेसर मेधा बख्शी ने बच्चों के साथ संवाद किया। इस अवसर पर वरिष्ठ वित्त एवं लेखाधिकारी उत्तर प्रदेश पूजा रमन, जनपद लखनऊ के खंड शिक्षा अधिकारी राम राज, प्रीति शुक्ला, जिला समन्वयक संतोष मिश्रा एआरपी डॉ संजय द्विवेदी डॉ टीपी द्विवेदी आशुतोष मिश्र शिक्षकों में फजील  अहमद राकेश शुक्ला सुनीता त्रिपाठी अर्चना शुक्ला अंजलि सक्सेना अनिता जोशी श्वेता शुक्ला शिल्पी श्रीवास्तव शिक्षकों ने भी प्रतिभाग किया। 

iim 4
IIM तक पहुंचने के लिए कितनी करनी होगी पढ़ाई बच्चों को जानकारी देते हुए विशेषज्ञ साथ में सचिव परिषद प्रताप सिंह बघेल- फोटो अमृत विचार

 

IIM के विद्यार्थी बनेंगे रोल मॉडल
विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा ने बच्चों को इस अवसर को अवसर के रूप में लेने को कहा कि कम उम्र में आप इस संस्थान से जुड़े हैं निश्चित रूप से आपके माइंड में यह स्मृति बनी रहेगी और आप इसके लिए प्रयास करेंगे। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल ने बच्चों को बताया कि यहां पर पढ़ने वाले वाले सभी विद्यार्थी रोल मॉडल हैं और इन से प्रेरित होकर हमें हायर स्टडीज की तैयारी के लिए सपने देखने होंगे कभी हम राष्ट्र निर्माण कर सकेंगे सभी प्रयास करने होंगे भविष्य में भी आप सभी को पूरा गाइडेंस दिया जाएगा। 

तीन ग्रुपों में किया आईआईएम का भ्रमण
इस मौके पर आईआईएम की ओर से तैयार किया गया एक अभिरुचि से संबंधित बिंदुओं को को टिक करने के लिए कहा गया सभी बच्चों को तीन ग्रुप बनाकर पूरे आई आई एम का कक्षा कक्षों का छात्रों द्वारा विजिट कराया गया। जिसमें क्लासरूम, स्मार्ट क्लासरूम, स्टाफ रूम एंड अन्य जगहों पर घुमाया गया। 

bsa
सचिव परिषद प्रताप सिंघ बघेल ने बच्चे को दुलार कर किताबों का सेट दिया । स्कूल चलो अभियान 2023-24 के तहत लखनऊ के सभी ब्लाकों में शनिवार को किताबों के सेट वितरित किए गये। बीएसए अरूण कुमार ने बताया कि राजधानी के चारो नगर क्षेत्र सभी ब्लाक बीकेटी, गोसाईगंज, मोहनलालगंज, काकोरी, सरोजनीनगर, माल, मलिहाबाद और चिनहट के स्कूलों में किताबों का वितरण किया गया है। यहां 12 लाख से अधिक किताबों का वितरण शुरू हुआ है। वहीं चिनहट ब्लाक के कमपोजिट विद्यालय रायपुर में बेसिक शिक्षा परिषद सचिव प्रताप सिंह बघेल ने विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को निशुल्क पाठ्य पुस्तक वितरण किया। इस मौके बीएसए अरुण कुमार और डीसी संतोष मिश्रा मौजूद रहे। - फोटो अमृत विचार

 

school
स्कूल चलो अभियान के क्रम में राजधानी के अधिकांश सरकारी विद्यालयों में प्रभात फेरी भी निकाली गई। इस दौरान बच्चों ने शिक्षा से जुड़े स्लोगन भी बोले और लोगों को शिक्षा का महात्व बताया। इस मौके पर सरोजनी नगर स्थित प्राथमिक विद्यालय धावापुर, प्राथमिक विद्यालय गाजीपुर बलरामपुर, प्राथमिक विद्यालय अलीगंज, प्राथमिक विद्यालय कसरैला, प्राथमिक विद्यालय मड़ियांव सहित तमाम विद्यालयों में प्रभात फेरी निकाली गई। फोटो अमृत विचार

 

विधायक ने दी बच्चों को किताबें 
बेसिक शिक्षा विभाग विकासखंड बख्शी का तालाब में आज ब्लॉक संसाधन केंद्र इटौंजा पर विधायक बीकेटी योगेश शुक्ल ने नवीन शैक्षिक सत्र 2023-24 के शुभारंभ के अवसर पर बच्चों को निशुल्क पाठ्य पुस्तक वितरण की। इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी प्रीती शुक्ला ने बताया कि नवीन सत्र के प्रथम दिवसीय विकासखंड के प्रत्येक विद्यालयों में निशुल्क पुस्तक वितरण प्रारंभ हो गया है। प्रधानाध्यापक बेसिक विद्यालय इटौंजा राकेश बाजपेई के नेतृत्व में विधायक बीकेटी योगेश शुक्ला द्वारा हरी झंडी दिखाकर स्कूल चलो अभियान रैली को रवाना किया गया। इस मौके पर एआरपी अनुराग सिंह सहित सभी शिक्षक भी मौजूद रहे। 

ये भी पढ़े:-  UPSCERT: पहली बार टॉप मैनेजमेंट संस्थान IIM लखनऊ में इंटर कॉलेजों के प्रधानाचार्यों व समूह ख अधिकारियों का शुरू प्रशिक्षण, जानिए क्या होंगे फायदें