कानपुर: शराब ठेके के खिलाफ होगा जनांदोलन, लोगों ने किया हंगामा - पुलिस मौजूद

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। ठेका हटेगा, बीमारियां भागेंगी, ठेका हटेगा शांति वापस आएगी, ठेका हटाओ- मोहल्ला बचाओ, मदिरा का ठेका हटेगा, महिलाओं का आत्मसम्मान वापस आएगा, इन्हीं स्लोगन के साथ चकेरी थाना क्षेत्र के कुम्हार मंडी के लोगों ने रविवार सुबह अंग्रेजी शराब ठेके और बीयर शॉप के बाहर बैनर तले प्रदर्शन किया। इलाकाई लोगों का आरोप है ठेका संचालित होने से लोगों को निकलने में परेशानी होती है। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुँची। 
 
अंग्रेज़ी शराब का ठेका और बीयर शॉप दोनों ही मेट्रो होटल के बगल में संचालित होता है। इलाकाई लोगों का आरोप है शराब पीकर अक्सर लोग यहां नशेबाजी करते है। विरोध करने पर नशेबाज मारपीट पर उतारू हो जाते है। देर शाम से ही ठेके से लेकर अंदर गली तक नशेबाजी होती है। शाम ढलते ही शराबियों की  महफिल सजती है। बिना पुलिस के डर से खुलेआम दोपहिया वाहनों पर ग्लास रख नशेबाज जाम लड़ाते है। कार की भी लाइन लगने से जाम लगता है। जबकि मात्र 300 मीटर की दूरी पर कृष्णा नगर चौकी है। इधर सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुँची। लोगों का कहना है कि शराब ठेके को यहाँ से हटाकर कहीं और संचालित किया जाए।


ये भी पढ़ें -वाराणसी: 'जोंक' करेगी आपका इलाज, जहरीला खून होगा साफ 

संबंधित समाचार