वाराणसी: 'जोंक' करेगी आपका इलाज, जहरीला खून होगा साफ   

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

वाराणसी, अमृत विचार। क्या कभी आपने जोंक के जरिये इलाज के बारे में सुना है ? लेकिन आज हम आपको ऐसे इलाज के बारे में बताने जा रहे हैं। इसे मेडिकल की भाषा में leech therapy या फिर जोंक थेरेपी कहते हैं। वाराणसी के इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज-बीएचयू में विशेषज्ञ इस थेरेपी के जरिये शरीर के जहरीले खून को साफ करने की प्रक्रिया को अंजाम देंगे। शनिवार को अस्पताल में इसको लेकर जलौका केंद्र का उदघाटन किया गया है। इसमें आयुर्वेद के साथ ही मार्डन मेडिसिन के डॉक्टर भी मरीजों का उपचार कर सकेंगे।

मिली जानकारी के अनुसार संकाय में बहुत पहले से ही इस विधि से उपचार की व्यवस्था थी लेकिन तय किस्म के जोंक मिल नहीं पा रहे थे। जिसके बाद इस सेंटर में जोंक पालने की भी तैयारी की जा रही है।  

ऐसे काम करती है leech therapy 
सामान्य रूप से जोंक थेरेपी (leech therapy) ब्लड प्यूरीफिकेशन के लिए की जाती है। इससे शरीर से जहरीले खून को बाहर निकला जाता है, जिसके लिए मेडिकेटिड जोंक इस्तेमाल किये जाते हैं। जो अशुद्ध खून को चूसते हैं और उसमें कुछ ऐसे एंजाइम छोड़ते हैं जो शरीर की इम्युनिटी बढ़ाते हैं। 

ये भी पढ़ें -यहां नाप तौल से मिलेगा पानी, ज्यादा इस्तेमाल किया तो होगी जेल, जानें क्यों लागू किया ऐसा नियम? 

संबंधित समाचार