लखनऊ : स्वास्थ्यकर्मियों ने दिया अल्टीमेटम, नही मिला सेवा विस्तार तो करेंगे प्रदर्शन 

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

लखनऊ, अमृत विचार। कोरोना काल में अपनी जान जोखिम में डाल काम करने वाले स्वास्थ्यकर्मी लगातार सेवा विस्तार की मांग कर रहे हैं,लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो रही है। जिससे आक्रेशित कर्मी अपनी मांग को लेकर प्रदर्शन करने का मन बना चुके हैं।

दरअसल, प्रदेश के सभी जिलों में कोरोना के दौरान तैनात किए गए लगभग  5000 स्वास्थ्य कर्मचारियों को एक-एक माह का सेवा विस्तार दिया जा रहा था, लेकिन इस बार 31 मार्च के बाद इन कर्मचारियों के सेवा विस्तार का आदेश एनएचएम के मिशन निदेशक ने नहीं जारी किया है। जिसके चलते सभी जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारियों द्वारा कर्मचारियों की सेवाएं रोकी जा रही है। जहां एक तरफ केंद्र  तथा राज्य सरकार द्वारा कोरोना से लड़ने के लिए मानव संसाधन की कमी ना होने का निर्देश जारी किया जा रहा है वहीं दूसरी तरफ पिछले 2 वर्षों से तैनात कर्मचारियों को सेवा विस्तार भी नहीं दिया जा रहा है ।

संयुक्त स्वास्थ आउटसोर्सिंग संविदा कर्मचारी संघ की ओर से 15 दिन पहले ही शासन को पत्र भेजा गया था कि इन कर्मचारियों की विभिन्न जनपदों के चिकित्सालयों में जरूरत है, इसलिए इनको किसी अन्य योजना के अंतर्गत समायोजित किया जाए, लेकिन शासन की ओर से अभी तक कोई कार्यवाही ना होने के कारण कर्मचारियों की सेवाएं 31 मार्च को समाप्त हो गई।

प्रांतीय महामंत्री सच्चिता नन्द मिश्रा ने सरकार से अपील है कि इन कर्मचारियों की सेवा निरंतर जारी रखी जाएं अगर मिशन निदेशक के यहां से कोविड बजट में समस्या है तो अन्य मद से बजट दिया जाय ।

सेवा विस्तार ना मिलने से विभिन्न जनपदों के कर्मचारी जल्द ही लखनऊ के इको गार्डन में प्रदर्शन की तैयारी कर रहे हैं क्योंकि इन कर्मचारियों ने महामारी के दौरान अपनी जान जोखिम में डालकर मरीजों की सेवा की है । इको गार्डन में प्रदर्शन की सूचना जल्द ही संयुक्त स्वास्थ्य आउटसोर्सिंग संविदा कर्मचारी संघ की ओर से शासन को भेजी जाएगी।

यह भी पढ़ें : उमेश पाल हत्याकांड : अशरफ से मुलाकात करते असद और सद्दाम का वीडियो वायरल, पुलिस भी रही मौजूद

संबंधित समाचार