बिजनौर : लेनदेन के विवाद में भतीजे को पीटा, उपचार के दौरान मौत...आक्रोशित वाल्मीकि समाज ने सड़क पर लगाया जाम

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

एक लाख रुपये की रकम का ब्याज मांग रहा था चाचा 

धामपुर(बिजनौर), अमृत विचार। रुपयों के लेनदेन को लेकर चाचा ने भतीजे को इतना पीटा कि उपचार के दौरान रविवार रात उसकी मौत हो गई। आक्रोशित वाल्मीकि समाज के लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया। जाम की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तथा यातायात सुचारू कराया। पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

धामपुर-नहटौर मार्ग स्थित गांव हर्रा अहमदपुर जलाल में 31 मार्च की रात में गांव के अशोक, विशाल, उनके रिश्तेदार गांव बमरौली के गौतम व परिवार की महिलाओं का अशोक के भतीजे 28 वर्षीय निर्मल पुत्र सुमेर सिंह निवासी हर्रा अहमदपुर जलाल से विवाद हो गया था। बताया गया है कि भतीजे निर्मल ने मकान बनाने के लिए चाचा अशोक से एक लाख रुपये उधार लिए थे जिन्हें चुकता कर दिया था। परंतु अशोक आए दिन ब्याज की रकम देने के लिए निर्मल पर तगादे करते रहते थे।

गांव में तैनात पुलिसबल।

गांव में तैनात पुलिसबल।

31मार्च की रात दो बजे आरोपितों ने निर्मल को लाठी-डंडों से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। देर रात को हुए झगड़े के बाद कुछ ग्रामीणों ने निर्मल को छुड़ा कर मामला शांत कर दिया था। परिजनों ने गंभीर रूप से घायल निर्मल को सीएचसी में भर्ती कराया। अगले दिन उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया था। जहां इलाज के दौरान रविवार रात उसकी मौत हो गई। जब उसकी मौत की खबर गांव में पहुंची तो गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने गांव के मुख्य मार्ग पर जाम लगा दिया।

सूचना पर एएसपी पूर्वी धर्म सिंह मार्छाल, कोतवाल माधो सिंह बिष्ट व इंस्पेक्टर अता मोहम्मद  पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। जाम की सूचना मिलते ही अफजलगढ़ और नहटौर पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर जाम खुलवाया और कड़ी कार्रवाई का आश्वासन देकर ग्रामीणों को शांत किया। 
प्रभारी निरीक्षक माधो सिंह बिष्ट ने बताया कि घटना के बाद निर्मल के भाई जीते की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया था। अब अशोक, विशाल और गौतम पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। साथ ही आरोपितो को गिरफ्तार कर लिया है।

ये भी पढ़ें :  बिजनौर : दुकान पर बैठे युवक को गोली मारी, दो साल पहले आरोपी की बहन से की थी कोर्ट मैरिज

संबंधित समाचार