महराजगंज: कार से 68 लाख रुपए बरामद, एक गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

महराजगंज। उत्तर प्रदेश में महाराजगंज के कोल्हुई क्षेत्र से पुलिस और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की संयुक्त टीम ने एक कार से 68 लाख रूपये की बेनामी नगदी बरामद की है। इस सिलसिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि कोल्हुई तिराहे पर पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम ने चेकिंग के दौरान एक स्विफ्ट डिजायर कार से 68 लाख रुपए बरामद किये।

पैसे के बारे में गिरफ्तार युवक सही जानकारी नहीं दे सका जिसके बाद कार समेत नगदी को अपने कब्जे में लेकर युवक को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि अन्य एजेंसियां पूरे मामले में पूछताछ कर बरामद रकम के श्रोत और उसके इस्तेमाल के बारे में पड़ताल कर रही हैं।

यह भी पढ़ें:-रायबरेली में अखिलेश ने साधा योगी सरकार पर निशाना, बोले - गेंहू खरीद की नहीं है कोई तैयारी

संबंधित समाचार