Kannauj: पूर्व प्रधान तोताराम की 12 करोड़ की संपत्ति कुर्क, मंदिर में प्रतिबंधित मांस रखवाकर भड़काई थी हिंसा
कन्नौज में पूर्व प्रधान तोताराम की 12 करोड़ की संपत्ति कुर्क।
कन्नौज के तालग्राम में पूर्व प्रधान तोताराम की पुलिस ने मुनादी कराकर 12 करोड़ की संपत्ति कुर्क की। कार्रवाई से पहले सीओ सिटी प्रियंका वाजपेई ने डुग्गी पिटवाकर मुनादी भी कराई।
कन्नौज, अमृत विचार। गत वर्ष तालग्राम के रसूलाबाद में हुए सांप्रदायिक बवाल के मास्टरमाइंड पूर्व प्रधान तोताराम के खिलाफ पुलिस ने शिकंजा और कस दिया है। इस क्रम में सोमवार को अभियुक्त के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट 14 (1) के तहत कुर्की की कार्रवाई की गई। पुलिस ने करीब 12 करोड़ की संपत्ति कुर्क की संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई की है।
पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह ने बताया कि जिला मजिस्ट्रेट शुभ्रांत कुमार शुक्ला के 29 मार्च के आदेश के अनुपालन में अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में एएसपी डॉ.अरविन्द कुमार के मार्ग दर्शन में सीओ सदर प्रियंका वाजपेयी, उप जिलाधिकारी छिबरामऊ, प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश शर्मा थाना तालग्राम, थाना प्रभारी राजकुमार सिंह कोतवाली कन्नौज एवं नायब तहसीलदार छिबरामऊ की मौजूदगी में अभियुक्त तोताराम शर्मा पुत्र मुंशीलाल निवासी ग्राम कुशलपुर्वा थाना तालग्राम जिला कन्नौज की 11 करोड़ 88 लाख की सम्पत्ति धारा 41(1) गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क की गयी ।
यह संपत्ति कुर्क की गई
1. नगर पंचायत तालग्राम रजिस्टर में क्रम संख्या 134 पर दुकान है जिसकी अनुमानित कीमत 70 लाख रुपये है।
2. गाटा संख्या 654 क्षेत्रफल 525.52 वर्ग मीटर पर अवैध कब्जा कर बनी मार्केट जिसकी अनुमानित कीमत दो करोड़ है।
3. गाटा संख्या 2086क्षेत्रफल 0.486 हेक्टेयर, आईटीआई कालेज के पास अनुमानित कीमत 3 करोड़ 60 लाख रुपये है ।
4. गाटा संख्या 1806 क्षे. 0.081 हेक्टेयर इन्दरगढ़ रोड पर भट्टे के सामने अनुमानित कीमत 01 करोड़ रुपये है।
5. गाटा संख्या 2459 क्षे. 44.89 वर्ग मी. ब्रजभूषण हजेला इण्टर कालेज के सामने अनुमानित कीमत 10 लाख रुपये है।
6. गाटा संख्या 274 क्षेत्रफल 0.287 हे. व गाटा संख्या 245 क्षे. 0.45 हे. ग्राम बैंसापुर अनुमानित कीमत 45 लाख रुपये है ।
7. गाटा संख्या 3459 क्षे. 0.168 हे. तालग्राम देहात अनुमानित कीमत 30 लाख रुपये है ।
8. गाटा संख्या 4801 क्षे. 0.0243 हे. तालग्राम देहात अनुमानित कीमत 50 लाख रुपये है।
नौ माह पहले मंदिर में प्रतिबंधित मांस रखवाकर भड़काई थी हिंसा
पूर्व प्रधान तोताराम ने नौ माह पहले साजिशन रसूलाबाद के मंदिर में प्रतिबंधित मांस रखवाकर हिंसा भड़काई थी। इससे जमकर उपद्रव हुआ था जिसके परिणाम स्वरूप प्रदेश सरकार ने तुरंत कार्रवाई करते हुए जिलाधिकारी तथा एसपी को हटा दिया था। घटना के बाद यहां का कार्यभार एसपी कुंवर अनुपम सिंह को सौंपा गया तो उन्होंने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी समेत कई की धरपकड़ करते हुए कार्रवाई की। इसी दौरान तोताराम का नाम सामने आ गया था।
नौ माह पहले जुलाई में तालग्राम के रसूलाबाद में शिव मंदिर के हवन कुंड प्रतिबंधित मांस मिलने के बाद लोग भड़क गए थे। इससे बवाल शुरू हो गया था। लोगों ने कई खोखे जला दिए थे तथा घूम-घूमकर प्रदर्शन किया था। जाम लगाया था। धार्मिक स्थलों में तोड़फोड़ भी की गई थी। डीएम राकेश कुमार मिश्र व एसपी राजेश श्रीवास्तव की मौजूदगी में लोगों के उपद्रव करने को शासन ने गंभीरता से लिया था तथा दोनों अधिकारियों को आनन फानन में हटा दिया था।
इसके बाद डीएम शुभ्रांत कुमार शुक्ल तथा एसपी कुंवर अनुपम सिंह को स्थिति नियंत्रण की जिम्मेदारी देकर यहां भेजा गया था। दोनों आलाधिकारियों ने रसूलाबाद पहुंचकर ही चार्ज संभालने के साथ आननफानन कार्रवाई शुरू की थी।
एक माह चली जांच के बाद घटना में चंचल त्रिपाठी, संदीप जाटव, मंसूर, अकरम को गिरफ्तार कर मुकदाम दर्ज कर जेल भेज दिया गया। जांच आगे बढ़ी तो पता चला इस घटना को कराने में अहम भूमिका पूर्व प्रधान तोताराम की रही। उसने ही षडयंत्र रचा। बाद में गिरफ्तार से बचने के लिए उसने कोर्ट में समर्पण कर दिया। आरोपी पर गैंगस्टर, हिस्ट्रीशीटर समेत संगीन धाराओं में कार्रवाई की गई।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सोमवार को आरोपी की अवैध तरीके से अर्जित 11 करोड़ 88 लाख की अवैध संपत्तियों को डुगडुगी बजाकर मुनादी कराते हुए कुर्क कर दिया गया है। इन अवैध संपत्तियों की जानकारी के लिए विभिन्न विभागों के माध्यम से जांच कराई गई थी। बताया कि आरोपी पर साजिश कर दंगे फैलाने के मामले में कर्रवाई की गई है। रासुका की कार्रवाई प्रस्तावित है। चार आरोपियों पर पहले ही रासुका लग चुका है।
सांप्रदायिक माफिया घोषित होगा एसपी ने बताया कि पूर्व प्रधान तोताराम शर्मा को सांप्रदायिक माफिया घोषित किया जाएगा। इसको लेकर कार्रवाई चल रही है।
