हल्द्वानी: चौकी में पीड़िता को जान की धमकी, जांच अधिकारी को हटाया

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

घर बेचने के नाम पर महिला से हड़प लिए थे आरोपियों ने 30 लाख रुपए

विवेचक के बुलाने पर चौकी पहुंची महिला को पुलिस के सामने धमकाया

हल्द्वानी, अमृत विचार। घर बेचने के नाम पर जिस महिला के साथ 30 लाख रुपए की ठगी की गई, उसी महिला को आरोपियों ने पुलिस चौकी में पुलिस के सामने जान से मारने की धमकी दी। मामला आईजी के संज्ञान में आया तो न सिर्फ आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई, बल्कि जांच अधिकारी एसआई बबिता से केस की जांच छीन ली गई।

बीती 22 फरवरी को वार्ड 18 शिवपुरी भवानीगंज निवासी पल्लवी गोयल ने गली नंबर चार रामपुर रोड निवासी पूजा जग्गी, उसकी मां शशि देवी और भाई समता प्रकाश के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आरोप था कि पूजा ने अपनी ही मां के मकान का सौदा 30 लाख रुपए में किया और यह तथ्य छिपाया कि मकान उसी की मां का है।

इसके एवज में पूजा ने कमीशन भी मांगा था, लेकिन रजिस्ट्री के नाम पर पूजा उसे टालती रही। बात तब बिगड़ी जब पल्लवी ने अपने पैसे वापस मांगे। इस मामले की जांच एसआई बबिता को सौंपी गई थी और एसआई बबिता के बुलावे पर पल्लवी बीती 11 मार्च को हीरानगर चौकी पहुंची। जहां आरोपी पहले से मौजूद थे।

आरोप है कि आरोपियों ने पुलिस के सामने उस पर रिपोर्ट वापस लेने का दबाव बनाया और ऐसा न करने पर जान से मार डालने की धमकी। इसकी शिकायत पल्लवी ने आईजी डॉ.नीलेश आनंद भरणे से की। जिसके बाद मामला एसएसपी पंकज भट्ट तक पहुंचा। जिसके बाद आनन-फानन में एसआई बबिता से जांच लेकर टीपीनगर चौकी प्रभारी पंकज कुमार को सौंप दी गई। मामले में पूजा जग्गी के खिलाफ एक और रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।