हरदोई: ककवाही रेलवे ट्रैक पर चलती ट्रेन के आगे खड़ी होकर युवती ने दी जान

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

हरदोई। 25 साल की युवती बस से उतर कर रेलवे ट्रैक पर हाथ जोड़ कर खड़ी हुई और ट्रेन की चपेट में आकर टुकड़े-टुकड़े हो गई। सोमवार की देर शाम को कोतवाली देहात के ककवाही रेलवे क्रासिंग पर हुए हादसे को देख कर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए।

बताया गया है कि सोमवार की देर शाम को एक 25 साल की युवती ककवाही जाने वाली मोड़ पर बस से नीचे उतरी और कुछ दूर चल कर रेलवे ट्रैक पर हाथ जोड़ कर खड़ी हो गई। दूसरी तरफ से ट्रेन आती देख गेटमैन चिल्लाया भी, लेकिन उसका चिल्लाना बेकार गया। धड़धड़ाती हुई आ रही ट्रेन उसे अपनी चपेट में लेते हुए निकल गई। 

चश्मदीद लोगों के मुताबिक युवती कई टुकड़ों में इधर-उधर बिखर गई। इसका पता होते ही वहां भीड़ इकट्ठा होने लगी। काफी देर बाद युवती की शिनाख्त बेहटा गोकुल निवासी मुन्नू की पुत्री मीना के रूप में की गई। पुलिस ने शव को अपने कब्ज़े में लेते हुए सारे मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें:-आगरा में बोले रामभद्राचार्य- 2024 में फिर से बनी मोदी सरकार तो रामचरितमानस को घोषित कराएंगे राष्ट्रीय ग्रंथ

 

संबंधित समाचार