VIDEO : 'आ रहा हूं मैं', जूनियर एनटीआर ने शुरू की फिल्म 'NTR 30' की शूटिंग
मुंबई। दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर ने इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'एनटीआर 30' को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में उनके साथ जाह्नवी कपूर नजर आने वाली हैं। जूनियर एनटीआर ने 'एनटीआर 30' की शूटिंग शुरू कर दी है।
जूनियर एनटीआर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वीडियो शेयर किया है। जूनियर एनटीआर वीडियो में चलते हुए नजर आ रहे हैं और फिर निर्देशक कोरताला शिवा से मिलते हैं। वीडियो के बैकग्राउंड में आवाज आती है, 'आ रहा हूं मैं।' जूनियर एनटीआर ने अपने पोस्ट के साथ कैप्शन लिखा है, 'कोरताला शिवा के साथ सेट पर आना शानदार है।'
https://www.instagram.com/p/Cqfmb2rvmeb/?hl=en
बताया जा रहा है कि फिल्म 'एनटीआर 30' 05 अप्रैल, 2024 में रिलीज होगी। फिल्म 'एनटीआर 30' से जाह्नवी कपूर साउथ फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करने वाली हैं। यह फिल्म एनटीआर आर्ट्स के हरि कृष्ण के और युवसुधा आर्ट्स के सुधाकर मिकिलिनेनी द्वारा निर्मित है।
ये भी पढ़ें : रवींद्रनाथ टैगोर की सर्वकालिक उत्कृष्ट कृति 'Kabuliwala' में मुख्य भुमिका निभाएंगे मिथुन चक्रवर्ती
