बरेली : प्रेमी संग पिता ने पकड़ा रंगे हाथ, विवाहिता ने लगा ली फांसी
बरेली, अमृत विचार। बरेली में बारादरी थाना क्षेत्र के मोहल्ला सतीपुर में अपने मायके रह रही महिला को उसके पिता ने प्रेमी के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया। जिसके बाद उसने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। जब परिजनों ने शव को फंदे पर लटका देखा तो उनके होश उड़ गए और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के मुताबिक, बारादरी थाना क्षेत्र के मोहल्ला सतीपुर निवासी शंकर लाल ने अपनी 25 वर्षीय बेटी शिवानी की शादी साल 2017 में सुभाष नगर के रहने वाले सचिन के साथ की थी।
इस दौरान मायके आने जाने पर शिवानी का मोहल्ले के ही युवक संजू के साथ प्रेम प्रसंग हो गया। जिसका पता चलने पर पति के साथ उसका विवाद होने लगा। वहीं पिछले एक साल से शिवानी अपने मायके में ही रह रही थी। मृतका के भाई अमन ने बताया कि इस बीच किसी तरह समझाकर शिवानी को उसकी सुसराल भेज दिया, लेकिन प्रेमी संजू ने उसे मोबाइल फोन दे दिया, जिससे दोनों आपस में बातें किया करते थे। लेकिन फोन की जानकारी उसके पति को हो गई और दोनों में एक बार फिर झगड़ा हुआ।
जिसके बाद अपने प्रेमी के कहने पर शिवानी वापस मायके आ गई और उसके बाद से यहीं रह रही थी। वहीं बीती रात पूरा परिवार लाल फाटक एक रिश्तेदारी में दावत में शामिल होने गया था। घर में शिवानी और पिता शंकर लाल ही मौजूद थे। इस दौरान रात में शिवानी ने पिता के कमरे की बाहर से कुंडी लगाकर अपने प्रेमी को घर में बुला लिया। इस बीच पिता शंकर लाल की नींद खुल गई और उन्होंने आवाज लगाई। जिससे शिवानी हड़बड़ा गई और प्रेमी भाग खड़ा हुआ। जिसे शंकर लाल ने खिड़की से भागते हुए देख लिया।
वहीं प्रेमी के साथ रंगे हाथों पकड़े जाने के बाद शिवानी ने आज सुबह कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी। इसकी जानकारी होने पर परिवार के लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। साथ ही आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें- बरेली : एक करोड़ 10 लाख की स्मैक के साथ दिल्ली का तस्कर गिरफ्तार, साथी फरार
