टाटा इंटरनेशनल के परिचालन अधिकारी बने राजीव सिंघल
नई दिल्ली। टाटा समूह की व्यापार और वितरण इकाई टाटा इंटरनेशनल ने राजीव सिंघल को अपना मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) नियुक्त करने की मंगलवार को घोषणा की। कंपनी ने एक बयान में कहा कि सिंघल ने एक अप्रैल, 2023 से कार्यभार संभाल लिया और वह टाटा इंटरनेशनल लिमिटेड के प्रबंध निदेशक आनंद सेन को रिपोर्ट करेंगे। इसमें कहा गया है कि कंपनी के सभी कार्यक्षेत्र के प्रमुख, सिंघल को रिपोर्ट करेंगे। सिंघल पहले टाटा स्टील में फ्लैट उत्पादों के विपणन और बिक्री के उपाध्यक्ष थे। उन्हें इस क्षेत्र का 35 वर्ष से अधिक का अनुभव है।
ये भी पढे़ं- इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की कमी से चालू वित्त वर्ष में उत्पादन हो सकता है प्रभावित: मारुति सुजुकी
