पोषणयुक्त अनाज से ही मिटेगा कुपोषण : एसडीएम

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

मिल्कीपुर, अयोध्या। मिल्कीपुर ब्लॉक मुख्यालय परिसर में बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा पोषण पखवाड़ा के तहत श्री अन्न संगोष्ठी हुई। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा श्री अन्न से बने व्यंजनों का स्टाल लगाया गया। मुख्य अतिथि एसडीएम मिल्कीपुर अमित कुमार जायसवाल व आयोजक सीडीपीओ विवेक शाही रहे।

सीडीपीओ द्वारा गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों को संतुलित आहार लेने का सुझाव और एनआरसी से लौटे पांच स्वस्थ बच्चों को उपहार दिया गया। मुख्य अतिथि एसडीएम मिल्कीपुर अमित कुमार जायसवाल ने आंगनबाड़ी कार्यकत्री मीना पाठक, उषा शुक्ला, आरती तिवारी, सुनीता सिंह, अखिलेश सिंह, ज्योति को पुरस्कृत किया। 

उन्होंने कहा कि पोषण युक्त अनाज से ही कुपोषण से लड़ा जा सकता है। उन्होंने कहा कि आने वाली पीढ़ी को शारीरिक एवं मानसिक रूप से मजबूत बनाने के लिए मोटे अनाज ज्वार, बाजरा, रागी, कोदो, मक्का का सेवन जरूरी है। खंड विकास अधिकारी मोनिका पाठक, खंड शिक्षा अधिकारी रिचा सिंह, डॉ जीपी मौर्या सहित ग्राम प्रधान व सहायता समूह की महिलाएं मौजूद रहीं।

यह भी पढ़ें;-UP में गांवों को सुंदर, स्वच्छ बनाने के लिए योगी सरकार करेगी 25 हजार ग्राम प्रधान को प्रशिक्षित

संबंधित समाचार