प्रयागराज: रेलवे फाटक दो घंटे तक रहा बन्द, फंसे रहे राहगीर

Amrit Vichar Network
Published By Ankit Yadav
On

अमृत विचार, नैनी, प्रयागराज। मंगलवार को नैनी जंक्शन के समीप लिंक जंक्शन होते हुए मुम्बई की तरफ जाने वाली लाइन पर स्थित रेलवे फाटक लगभग दो घंटे तक बंद हो गया। जिसके कारण आने-जाने वाले राहगीरों को भारी मुसीबत का सामना करना पड़ा। वहीं फाटक के दोनों तरफ भारी संख्या में राहगीरो और वाहनों के खड़ा होने से जाम की स्थिति बनी रही।

बता दें कि मंगलवार की सुबह नैनी रेलवे फाटक पर प्रयागराज की ओर से लिंक जंक्शन की तरफ जाने वाली ट्रैक पर मालगाड़ी के बीचों-बीच खड़े हो जाने के कारण लगभग दो घंटे तक फाटक बंद रहा। जिसके कारण वहां जाम की स्थिति बनी रही। विगत कई महीनों से रेलवे फाटक के बीचों-बीच सिंग्नल नही मिलने से मालगाड़ी खड़ी हो जाती है। इस दौरान कई घंटों तक सिंग्नल नही मिलने पर मालगाड़ी के खड़ी होने के कारण क्रासिंग पर आने-जाने वाले राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। जबकि नैनी जंक्शन से दो ट्रैक जाते है। जिसमे हावड़ा पटना रुट वाली छिवकी स्टेशन के पास वाली फाटक खुल जाती है। जबकि इस फाटक पर ही सिंग्नल नही मिलने से मालगाड़ी के खड़े रहने से घन्टो बन्द रखना पड़ता है।

इस फाटक के द्वारा छिवकी, ददरी, रेलवे कॉलोनी और छोटा चाका के रहने वाले लोगों का आना-जाना होता है। लोगो ने बताया कि जब सुबह के वक़्त मालगाड़ी ट्रैक पर खड़ी हो जाती है, तो उस समय स्कूल जाने वाले बच्चों को भारी मुसीबत का सामना करना पड़ता है। जिससे वो स्कूल विलम्ब से पहुचते हैं।  हालांकि जब ट्रेन या मालगाड़ी खड़ी रहती है, तो पैदल चलने वाले राहगीर ट्रैन या मालगाड़ी के नीचे से चले जाते है। जिससे कि बड़ी दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है। वहीं मंगलवार की सुबह भी लगभग दो घंटे तक मालगाड़ी रुकी रही। जिसके वजह स रेलवे फाटक बंद रहा और फाटक बंद होने की वजह से वाहनों की लम्बी कतार लगी रही और भयंकर जाम लगा रहा।

ये भी पढ़ें:- लखनऊ: भाजपा युवा मोर्चा करेगी Y20 चौपाल का आयोजन, नौजवानों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने का होगा काम

संबंधित समाचार