नड्डा ने भाजपा महासचिवों के साथ की बैठक, विपक्ष को घेरने की रणनीति पर हुई चर्चा
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे पी नड्डा ने मंगलवार को पार्टी के राष्ट्रीय महासचिवों के साथ एक बैठक कर संसद में व्यवधान और राहुल गांधी की ओर से ओबीसी समाज के कथित अपमान के मुद्दों पर विरोधी दलों को घेरने तथा छह अप्रैल को पार्टी के स्थापना दिवस से शुरू होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों को लेकर चर्चा की।
यह भी पढ़ें- भारत की आर्थिक वृद्धि 2023-24 में नरम होकर 6.3 प्रतिशत रहेगी: विश्व बैंक
सूत्रों ने बताया कि भाजपा के स्थापना दिवस पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से देश भर के कार्यकर्ताओं को संबोधित भी कर सकते हैं। महासचिवों की बैठक में नड्डा ने इसकी तैयारियों का भी जायजा लिया। भाजपा अपने स्थापना दिवस यानी छह अप्रैल को सामाजिक न्याय सप्ताह के रूप में मनाती है।
भाजपा सूत्रों का कहना है कि अपने स्थापना दिवस के दिन से ही कर्नाटक सहित आगामी विधानसभा चुनावों और लोकसभा चुनाव के प्रचार की रुपरेखा को दिशा देने की शुरुआत करने को लेकर भी इस बैठक में चर्चा की गई। हालांकि, भाजपा की ओर से इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई।
सूत्रों ने बताया कि बैठक में इसके अलावा भाजपा ओबीसी मोर्चा की ओर से राहुल गांधी द्वारा ओबीसी समाज के बारे में दिए गए कथित बयान को लेकर चलाए जाने वाले अभियान की भी चर्चा हुई। बैठक में मौजूद एक सूत्र ने बताया कि संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण विपक्षी दलों के हंगामे की भेंट चढ़ गया और इसकी वजह से जनता के पैसे की हुई बर्बादी को भी मुद्दा बनाने को लेकर बैठक में चर्चा हुई।
ज्ञात हो कि भाजपा संसदीय दल की बैठक को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने पिछले दिनों पार्टी के स्थापना दिवस से संबंधित कार्यक्रमों की रूपरेखा तय करते हुए इसे सामाजिक न्याय सप्ताह यानी बाबा साहब आंबेडकर की जयंती 14 अप्रैल तक मनाए जाने की बात कही थी।
यह भी पढ़ें- केजरीवाल और भगवंत मान पांच अप्रैल को पंजाब में 'सीएम दी योगशाला' की करेंगे शुरूआत
