Donald Trump Case: कोर्ट में डोनाल्ड ट्रंप की हुई पेशी, बोले- मैं दोषी नहीं...

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

न्यूयॉर्क। पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स को भुगतान करने के मामले में आरोपों का सामना कर रहे अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप मंगलवार को मैनहैटन के क्रिमिनल कोर्ट में पेश हुए।

कोर्ट रूम में सुनवाई के दौरान ट्रंप ने खुद को निर्दोष बताया और कहा कि उनके खिलाफ हेराफेरी के 34 मामले गलत हैं। दलीलें सुनने के बाद अदालत ने ट्रंप को करीब एक लाख 22 हजार डॉलर का जुर्माना भरने का आदेश दिया।

यह जुर्माना स्टॉर्मी डेनियल्स को देना होगा। सुनवाई के बाद ट्रंप कोर्ट से रवाना हो गए। इससे पहले पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने मैनहैटन के क्रिमिनल कोर्ट में सरेंडर किया। इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर क्रिमिनल कोर्ट में पेश किया गया।

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान की शीर्ष अदालत ने पंजाब प्रांत में चुनाव स्थगित करने के निर्णय को दिया 'असंवैधानिक' करार 

संबंधित समाचार