अयोध्या: हादसे में शिक्षामित्र घायल, हालत गंभीर 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

मिल्कीपुर/ अयोध्या, अमृत विचार। इनायत नगर थाना क्षेत्र के रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित चमनगंज बाजार के निर्माणाधीन टोल प्लाजा के निकट बुधवार को शिक्षा मित्र संघ की जिला उपाध्यक्ष को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गई।
  
इनायत नगर थाना क्षेत्र के गुरौली गांव निवासी रेखा शुक्ला  प्राथमिक विद्यालय तरौली तारडीह में शिक्षामित्र के पद पर तैनात है। फैजाबाद शहर में किराए का कमरा लेकर वहीं निवास करती है। बुधवार की सुबह वह स्कूटी से विद्यालय आ रही थी। चमनगंज बाजार के पास निर्माणाधीन टोल प्लाजा के पास पहुंची ही थी तभी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना की सूचना मिलते ही इनायत नगर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर आनन-फानन में घायल शिक्षामित्र को सीएचसी मिल्कीपुर पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया।  प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों और परिजनों द्वारा घायल शिक्षा मित्र का इलाज इनायतनगर बाजार स्थित एक प्राइवेट नर्सिंग होम में कराया जा रहा है। जहां उनकी हालत नाजुक बताई गई है।

ये भी पढ़ें - रायबरेली: कश्यप ऋषि व निषादराज गुहराज की सपा कार्यालय में मनाई गई जयंती

संबंधित समाचार