बरेली: भतीजे पर फर्जी बैनामा कराने का आरोप, डीएम से की शिकायत
बरेली,अमृत विचार। रिक्शा चालक ने अपने भतीजे पर फर्जी तरीके से उस के घर का बैनामा कराने का आरोप लगाया हैं। जब उससे पूछा गया तो भतीजे ने रिक्शा चालक पर चाकू से हमला कर दिया। बुधवार को रिक्शा चालक ने जिलाधिकारी से शिकायत कर कार्यवाही की मांग की हैं।
थाना तिलहर निवासी रामा शंकर ने बताया कि वह 15 साल से बरेली में रह रहा हैं। एक साल पहले उसके भतीजे ने उससे बिना पूछे उसके घर का फर्जी बैनामा कर दिया। जब शंकर को इस बात का पता चला तो उस ने अपने भतीजे से इस बारे में पूछा तो भतीजे ने चाकू से शंकर पर हमला कर दिया जिस के बाद वह अपनी जान बचा कर भागा। बुधवार को शंकर ने जिलाधिकारी से शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है।
ये भी पढे़ं- बरेली: भाजपा नेता दुर्विजय सिंह शाक्य बोले- ब्रज क्षेत्र अध्यक्ष हूं पर हमेशा एक कार्यकर्ता का भाव बना रहेगा
