पीलीभीत: नहीं दे सके संतोषजनक जवाब, सीओ सिटी, कोतवाल और ठेका चौकी इंचार्ज पर दर्ज होगा वाद
रिमांड पर लाए अभियुक्त के शरीर पर चोट के मामले में न्यायालय सख्त
पीलीभीत: अमृत विचार। रिमांड पर लाए गए एनडीपीएस एक्ट के अभियुक्त के शरीर पर आई चोटों के बाद पुलिस खुद पर लगे हिरासत में पिटाई के आरोपों को लेकर संतोषजनक जवाब नहीं दे सकी।
एक दिन पूर्व सीओ समेत तीनों पुलिसकर्मियों के द्वारा दाखिल किए गए जवाब को असंतोषजनक बताते हुए न्यायालय सख्त हुआ। विशेष न्यायाधीश एनडीपीएस एक्ट चंद्रमोहन मिश्र ने सीओ सिटी सतीश चंद्र शुक्ला, कोतवाल सदर नरेश त्यागी और वादी मुकदमा/ठेका चौकी इंचार्ज राजीव कुमार चौहान पर प्रकीर्ण वाद दर्ज करने के आदेश किए हैं।
