23 अंकों के उछाल के साथ आईजीआरएस में बरेली को मिली 32 रैंक
बरेली, अमृत विचार। आईजीआरएस की जनवरी और फरवरी में खराब रैंकिंग आने पर जिला प्रशासन ने रुचि दिखाते हुए 6880 शिकायतों का गंभीरता से निस्तारण किया। इसकी वजह से मार्च की रैंकिंग 23 अंकों की उछाल के साथ 54 से 32 पर आ गई।
यह भी पढ़ें- बरेली: प्रत्याशी को खोलना होगा अलग से एक खाता, खर्च का देना होगा विवरण
बुधवार को शासन स्तर से जारी हुई रैंकिंग में सुधार होने पर प्रशासनिक अफसरों ने राहत की सांस ली है। इसमें सबसे ज्यादा उन लोगों को खुशी मिली, जो आईजीआरएस पटल हर दिन 12 से 13 घंटे देखकर शिकायतों की निस्तारण प्रक्रिया की निगरानी कर रहे थे। 32 रैंक आने से स्पष्टीकरण देना नहीं पड़ेगा।
पिछली रैंकिंग में दो लिपिकों को स्पष्टीकरण देना पड़ा था। बरेली जिले ने 140 में से 125 पूर्णांक प्राप्त किए हैं। मार्च माह में शिकायतों के निस्तारण से 1149 लोग असंतुष्ट हुए, जिन्होंने असंतोषजनक फीडबैक आईजीआरएस पर दिया है।
367 असंतोषजनक फीडबैक अधिकारी स्तर से स्पेशल क्लोज कर दिया गया। 782 असंतोषजनक फीडबैक की संख्या बरकरार है। डिफाल्टर संख्या शून्य होने से ही बरेली की रैंकिंग में उछाल आया है। अपर जिलाधिकारी प्रशासन ऋतु पूनिया ने भी इस बार कड़ी निगरानी की, उसका असर भी रैंकिंग में देखने को मिला है।
शाहजहांपुर की दो तो बदायूं की आई 24 रैंक
आईजीआरएस की रैंकिंग में इस बार शाहजहांपुर जिले को बेहतर रैंक मिली है। प्रदेश स्तर पर ऐसे आठ जिले हैं जिनकी रैंकिंग दो आई है। इसमें शाहजहांपुर भी शामिल है। इसके साथ बदायूं की रैंकिंग में भी सुधार हुआ है। इस बार 24 रैंक मिली है। बेहतर रैंकिंग पाने वाले जिलों की श्रेणी में शामिल पीलीभीत जिले की रैंकिंग इस बार खिसक गई। 13 से खिसककर पीलीभीत को 52 रैंक से ही संतोष करना पड़ा।
जिले में फरीदपुर तहसील की रैंकिंग नंबर एक पर रही
आईजीआरएस रैंकिंग में जिला स्तर पर फरीदपुर तहसील नंबर एक पर रही। प्रदेश में 17 रैंक मिली है। इसी तरह सदर तहसील और नवाबगंज तहसील 117 रैंक पाकर जिले में दूसरे नंबर पर रहे। तहसील मीरगंज और तहसील आंवला को 139 रैंक मिली है। जबकि बहेड़ी तहसील की रैंकिंग जिले में सबसे खराब रही। 162 रैंक मिली है।
2073 शिकायतों के निस्तारण पर बरेली पुलिस को मिली 44 रैंक
बरेली पुलिस से संबंधित आईजीआरएस पर 2073 शिकायतें लोगों ने दर्ज कराई थीं। पुलिस ने संबंधित थाने को भेजकर शिकायतों का तत्परता से निस्तारण कराया। तब बरेली पुलिस को 44 रैंक मिली है। मार्च माह में 1221 लोगों ने फीडबैक दिया था। 861 लोगों का फीडबैक असंतोषजनक था। 581 असंतोषजनक फीडबैक उच्चाधिकारियों ने स्पेशल क्लोज कर दिया लेकिन वर्तमान में असंतोषजनक फीडबैक देने वालों की 280 संख्या बरकरार है।
यह भी पढ़ें- बरेली: सुभाषनगर वीर भट्टी से निकली महर्षि कश्यप की विशाल शोभायात्रा
