MJPRU: समय पर नहीं हुईं प्रयोगात्मक परीक्षाएं, बढ़ाई गई तिथि

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

17 तक अंक अपलोड नहीं करने पर रुहेलखंड विश्वविद्यालय रोक देगा परिणाम

बरेली, अमृत विचार। महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने बीबीए, बीसीए, बीलिब, एमएसडब्ल्यू, एमलिब, बीकॉम फाइनेंस एवं फाइनेंशियल सर्विस की प्रयोगात्मक परीक्षाएं 17 मार्च से 5 अप्रैल तक कराने के निर्देश दिए थे लेकिन महाविद्यालयों में दिशा-निर्देशों का समय पर पालन नहीं किया। इसकी वजह से विश्वविद्यालय ने बुधवार को एक बार फिर से तिथि विस्तारित कर दी। अब प्रयोगात्मक परीक्षाएं 17 अप्रैल तक कराकर अंक विश्वविद्यालय के पोर्टल पर अपलोड करने होंगे। समय पर अंक अपलोड न करने पर परिणाम रोक दिया जाएगा।

विश्वविद्यालय प्रवेश, परीक्षा फार्म, मिड टर्म और प्रयोगात्मक परीक्षाओं के संबंध में तिथियां निर्धारित करता है, ताकि सत्र समय पर रहे लेकिन महाविद्यालय समय का पालन नहीं करते हैं। स्नातक द्वितीय सेमेस्टर के भी आंतरिक और प्रयोगात्मक परीक्षा के बार-बार तिथि बढ़ाने पर भी अंक अपलोड न करने पर विश्वविद्यालय ने कई महाविद्यालयों के अंक रोक दिए थे।

विश्वविद्यालय ने विषम सेमेस्टर की प्रयोगात्मक परीक्षाओं की तिथि निर्धारित की थी लेकिन समय पर परीक्षाएं नहीं हुईं। परीक्षा नियंत्रक संजीव कुमार ने सभी महाविद्यालयों के प्राचार्यों को निर्देश दिए हैं कि बीबीए, बीसीए, बीलिब, एमएसडब्ल्यू, एमलिब, बीकॉम फाइनेंस एवं फाइनेंशियल सर्विस की प्रयोगात्मक परीक्षाओं के अंक अपलोड करने की अंतिम तिथि 17 अप्रैल तक विस्तारित कर दी गई है। इसके अलावा बीएससी कृषि सम सेमेस्टर की प्रयोगात्मक परीक्षाओं के अंक अपलोड करने की तिथि बढ़ाकर 17 अप्रैल कर दी गई है।

यह भी पढ़ें- बरेली: लापता युवक की मां ने भाजपा नेता पर लगाया हत्या का आरोप, जानिए पूरा मामला

संबंधित समाचार