बरेली : कैंफर स्टेट कॉलोनी के स्ट्रीट लाइट की सप्लाई विद्युत विभाग ने काटी, अंधेरे में डूबीं सड़कें
बरेली (सीबीगंज), अमृत विचार। रामपुर रोड स्थित कैंफर स्टेट कॉलोनी के स्ट्रीट लाइट की सप्लाई विद्युत विभाग द्वारा काटी दी गई। जिसके बाद कॉलोनी की सड़कें अंधेरे में डूब गईं। इससे कॉलोनीवासियों को सुरक्षा में खतरा पैदा हो गया है। स्ट्रीट लाइट ना जलने से हनुमान जन्मोत्सव का कार्यक्रम भी प्रभावित होगा।
रामपुर रोड पर किनारे कैंफर स्टेट कॉलोनी बसी हुई है। यह कॉलोनी बीडीए अप्रूव्ड है। नगर निगम द्वारा कॉलोनीवासियों से हाउस टैक्स, वाटर टैक्स वसूला जाता है। कॉलोनी के रहने वाले दिनेश सिंह ने बताया कि नगर निगम की ओर से कॉलोनी में लगी स्ट्रीट लाइट को बेवजह ही काट दी गई। जिससे कॉलोनी की सड़कें अंधेरे में डूब गईं। वहां रहने वाले दर्जनों परिवारों को अब सुरक्षा में खतरा मंडराने लगा है।
पिछले वर्ष भी विद्युत विभाग ने कॉलोनी की स्ट्रीट लाइट काट दी थी तब चोरों ने अंधेरे का फायदा उठाकर कई गाड़ियों के शीशे तोड़कर गाड़ियों से म्यूजिक सिस्टम तथा अन्य सामान चोरी कर लिया था। वहीं हनुमान जन्मोत्सव की तैयारियों के बीच कटी लाइट कॉलोनीवासियों को अखर रही है। एसडीओ रोहित कुमार ने बताया कि नगर निगम की ओर से स्ट्रीट लाइट का बिल जमा ना होने के कारण वहां की लाइट काटी गई है।
ये भी पढ़ें : बरेली: स्ट्रीट लाइटें बंद, बिजली कटने से रेजीडेंसी कॉलोनी के लोग पानी को तरसे
