बरेली: स्ट्रीट लाइटें बंद, बिजली कटने से रेजीडेंसी कॉलोनी के लोग पानी को तरसे
स्ट्रीट लाइट का बिल लंबे समय से था बकाया, हुई कार्रवाई
एडीएम सिटी के आवास पर ज्ञापन देने पहुंचे रेजीडेंसी गार्डन कालोनी के लोग(फोटो)
बरेली, अमृत विचार। स्ट्रीट लाइट का बिल जमा नहीं होने से स्टेडियम रोड स्थित रेजीडेंसी कॉलोनी की बिजली पिछले एक सप्ताह से विभाग ने काट दी है। इसी से पानी की टंकी का भी कनेक्शन था। स्ट्रीट लाइट की बिजली कटने से मार्गाें पर अंधेरा है और पानी भी नहीं आ रहा है। इस समस्या के समाधान के लिए कालोनी के लाेग अवकाश के दिन डीएम से मिलने उनके आवास पर गये। उनकी तबीयत खराब होने से एडीएम सिटी को ज्ञापन देकर समस्या का हल कराने की मांग की।
यह भी पढ़ें- बरेली: संस्कृत विद्यालयों में भी कक्षा 8 तक बच्चों को मिलेगा मध्यान्ह भोजन
रेजीडेंसी गार्डन कॉलोनी में रहने वाले लोगों को बिल्डर की लापरवाही का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। बिजली विभाग ने 60 हजार रुपये का बिजली बिल बकाया होने पर कॉलोनी का कनेक्शन काट दिया है। जिसके चलते 28 मार्च की रात से कॉलोनी में अंधेरा छाया हुआ है।
स्ट्रीट लाइट नहीं जलने से मार्गों पर अंधेरा है और इसी से पानी का कनेक्शन होने से पानी भी नहीं आ रहा है। मंगलवार को कॉलोनी के लोगों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। सोसायटी के पदाधिकारी डीएम से मिलने उनके शिविर कार्यालय पहुंच गये। वहां डीएम के नहीं मिलने पर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एडीएम सिटी के आवास में सौंपा।
यह कालोनी एलायंस बिल्डर ने बनवाई है लेकिन अभी तक नगर निगम को हैंडओवर नहीं की है। इस वजह से स्ट्रीट लाइट का बिल बिल्डर्स द्वारा ही भरा जा रहा है। ज्ञापन देने वालों में अवधेश अग्रवाल, योगेश कुमार सिंह, राजेन्द्र कुमार वर्मा,पुनीत गोयल, शोभित सक्सेना सहित तमाम लोग शामिल रहे।
बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता अनुज गुप्ता ने बताया कि कालोनी की स्ट्रीट लाइट का बिल 60 हजार रुपये हो गया था। बकाया होने पर रेजीडेंसी कॉलोनी का यह कनेक्शन काटा गया है। अगर बकाया बिल जमा कराया जाएगा तो कनेक्शन को फिर से जोड़ दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें- बरेली: छह महीने में ही गड्ढों में तब्दील हुआ राजघाट-औरंगाबाद मार्ग
