बरेली: संस्कृत विद्यालयों में भी कक्षा 8 तक बच्चों को मिलेगा मध्यान्ह भोजन
बरेली, अमृत विचार। संस्कृत विद्यालयों में भी कक्षा 6 से 8 तक बच्चों को मध्यान्ह भोजन मिलेगा।अभी तक यह सुविधा परिषदीय स्कूलों के बच्चों को ही मिल रही थी। शासन की इस व्यवस्था से मंडल के जनपद बरेली, पीलीभीत, बदायूं और शाहजहांपुर के 19 राजकीय व अनुदानित स्कूलों में पंजीकृत बच्चों को वर्तमान शैक्षिक सत्र से इसका लाभ मिलेगा। इन स्कूलों में रसोइयों को भी नियुक्त किया जाएगा।
विभागीय अधिकारियों के मुताबिक मध्यान्ह भोजन प्राधिकरण ने माध्यमिक शिक्षा विभाग से कक्षावार ब्योरा मांगा था। कक्षा 6, 7 व 8 में पढ़ने वाले बच्चों के लिए मध्यान्ह भोजन उपलब्ध कराने का आदेश जारी कर दिया गया है।
संस्कृत माध्यमिक शिक्षा परिषद के मंडलीय समन्वयक जसवंत सिंह ने बताया कि छात्र संख्या में वृद्धि के लिए सभी स्कूलों के प्रधानाचार्यों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं, ताकि इस योजना का लाभ अधिक से अधिक बच्चों को मिल सके।
मध्यान्ह भोजन के साथ बच्चों को प्रथमा स्तर छात्र-छात्राओं को बेसिक शिक्षा परिषद की तर्ज पर निशुल्क किताबें भी बांटी जा रही हैं। शैक्षिक कैलेंडर की व्यवस्था भी शुरू की गई है, ताकि सभी विद्यालयों में एक साथ पढ़ाई होती रहे। इस बार संस्कृत स्कूल के बच्चों को निशुल्क यूनिफार्म और छात्रवृति भी दी जाएगी।
यह भी पढ़ें- बरेली: इधर ब्लॉक की मार जारी... कुंभ एक्सप्रेस 15 घंटे, त्रिवेणी तीन घंटे से ज्यादा लेट
