बरेली: इधर ब्लॉक की मार जारी... कुंभ एक्सप्रेस 15 घंटे, त्रिवेणी तीन घंटे से ज्यादा लेट
जंक्शन पर ट्रेनों का इंतजार करते-करते बेहाल हुए यात्री
बरेली, अमृत विचार। लगातार अलग-अलग सेक्शनों में ब्लॉक के कारण रेल संचालन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। मंगलवार को भी बरेली जंक्शन पर छह से ज्यादा ट्रेनें घंटों देरी से पहुंचीं।12370 कुंभ एक्सप्रेस 15 घंटे 30 मिनट, 13308 गंगा-सतलुज एक्सप्रेस 3 घंटा 19 मिनट, 12584 लखनऊ जंक्शन डबल डेकर एक्सप्रेस दो घंटे, 15909 अवध-असम एक्सप्रेस एक घंटा 29 मिनट, 15075 त्रिवेणी एक्सप्रेस तीन घंटे 30 मिनट, 22317 हमसफर एक्सप्रेस दो घंटे, 14511 नौचंदी एक्सप्रेस एक घंटा 54 मिनट, 19270 पोरबंदर एक्सप्रेस एक घंटा 47 मिनट, 19602 उदयपुर सिटी एक्सप्रेस चार घंटा 30 मिनट की देरी से जंक्शन पहुंची।
12369 कुंभ एक्सप्रेस 16 घंटा की देरी से चल रही थी। इस ट्रेन के बरेली आने का समय सुबह 11:13 बजे है लेकिन उसके बुधवार तड़के आने की संभावना जताई जा रही थी। ट्रेनें लेट होने के कारण यात्रियों की तरफ से की गई शिकायतों पर रेल अधिकारियों ने ट्वीटर पर ऑपरेटिंग कारण बताकर पल्ला झाड़ लिया गया। इन दिनों कोयला लदान के लिए भी मालगाड़ियों के संचालन को प्राथमिकता दी जा रही है, इस वजह से भी ट्रेनें लेट हो रही हैं।
यह भी पढ़ें- बरेली: अभिभावकों पर एक और मार, स्कूल बसों का भी किराया बढ़ा
