बरेली: छह महीने में ही गड्ढों में तब्दील हुआ राजघाट-औरंगाबाद मार्ग

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बिना सफाई डामर डालकर बिछा दी थी सड़क, विधायक की नाराजगी पर भी ठेकेदार ने गुणवत्ता का नहीं रखा ध्यान

बरेली/नवाबगंज, अमृत विचार। लोक निर्माण विभाग ने करीब छह महीने पहले नवाबगंज तहसील के राजघाट-औरंगाबाद मार्ग का निर्माण कराया था। बिना सफाई किए तारकोल डालकर सड़क बनाने पर विधायक डाॅ. एमपी आर्या ने नाराजगी जताई थी। उसके बाद भी ठेकेदार ने गुणवत्ता पर ध्यान नहीं दिया। अब यह सड़क कई जगह से खराब हो चुकी है। बारिश के बाद सड़क पर जानलेवा गड्ढे बन गए हैं, जिनमें कभी भी वाहन पलटने से कोई बड़ा हादसा हो सकता है। सोमवार को एक युवक की जान जाते बची और एक छोटा हाथी भी गड्ढे में फंस गया था।

सड़क बनाने वाले ठेकेदार की मेंटनेंस की दो साल तक की जिम्मेदारी होती है, लेकिन अब न तो ठेकेदार इसे ठीक कर रहा है और न ही विभाग ध्यान दे रहा है। अब करीब डेढ़ किलोमीटर राजघाट-औरंगाबाद मार्ग के जर्जर होने पर ठेकेदार के साथ-साथ अफसरों की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं। इस मार्ग से एक दर्जन से अधिक गांव जुड़े हैं। दो दिन पहले नवाबगंज के गांव भीकपुर से रसूला कमरूल निशां होते हुए पृथ्वीपुर नविदया जा रही सड़क निर्माण में भी इस तरह की गड़बड़ी उजागर हुई थी।

राजघाट-औरंगाबाद मार्ग का निर्माण करने वाले ठेकेदार का जवाब तलब किया जाएगा। सड़क की मरम्मत की दो साल तक की जिम्मेदारी ठेकेदार की होती है, वह सड़क ठीक कराएगा। मौके पर जाकर इसकी जांच भी की जाएगी--- नारायण सिंह, एक्सईएन प्रांतीय खंड।

यह भी पढ़ें- बरेली: बारिश से फसल की कटाई प्रभावित, 111 केंद्रों पर थमी गेहूं खरीद

संबंधित समाचार