बरेली: बारिश से फसल की कटाई प्रभावित, 111 केंद्रों पर थमी गेहूं खरीद

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

चार दिन में 10 केंद्रों पर हुई महज 185 क्विंटल गेहूं खरीद

बरेली, अमृत विचार। बारिश के कारण गेहूं फसल की कटाई प्रभावित हो गई है। इसका असर गेहूं क्रय केंद्रों पर भी देखने को मिल रहा है। जनपद में चार दिन में 121 में से 10 केंद्रों पर महज 185 क्विंटल गेहूं खरीद हुई है।

अफसरों के अनुसार बारिश से गेहूं गीला होने के चलते अभी कटाई शुरू नहीं हुई है। इस वजह से केंद्रों पर सन्नाटा है। वहीं, मंगलवार को फरीदपुर में विधायक प्रो. डा. श्याम बिहारी लाल ने क्रय केंद्र का आरंभ किया। जनपद में एनसीसीएफ, पीसीयू् समेत पांच एजेंसियों ने क्रय केंद्र खोले हैं।

इस सत्र में शासन से खरीद लक्ष्य नहीं मिलने पर अधिकारी बीते सत्र में मिला 1.80 लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीद को ही लक्ष्य मान रहे हैं। जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी कमलेश पांडेय ने बताया कि सभी क्रय केंद्रों पर बारदाना उपलब्ध करा दिया गया है। अगले सप्ताह खरीद बढ़ने की संभावना है। आंवला, फरीदपुर, नरियावल, रिछा और नवाबगंज में कुछ क्रय केंद्रों पर गेहूं खरीद शुरू हो चुकी है।

10 अप्रैल के बाद ही गेहूं खरीद में तेजी की संभावना है। बारिश होने के चलते कटाई प्रभावित हो रही है। किसानों को क्रय केंद्रों पर गेहूं बेचने के लिए प्रेरित किया जा रहा है---सचिन कुमार, आरएमओ

यह भी पढ़ें- बरेली: इधर ब्लॉक की मार जारी... कुंभ एक्सप्रेस 15 घंटे, त्रिवेणी तीन घंटे से ज्यादा लेट

संबंधित समाचार