देहरादून: डंडी-कंडी की पालकी में बैठाकर मरीज को पहुंचाया अस्पताल
देहरादून, अमृत विचार। मामला निजुमला घाटी के पाणा गावं का है। जहां देशोली ब्लॉक में 55 वर्षीय महिला की अचानक तबीयत बिगड़ गई। महिला का नाम आनंदी देवी बताया जा रहा है। गावं में स्वास्थ्य सुविधा दुरुस्त ना होने के कारण ग्रामीणों को डंडी-कंडी की पालकी में बैठा कर 10 किलोमीटर दूर स्थित गोपेश्वर के चिकित्सालय पहुंचाया गया।
यह घटना पहली बार नहीं बल्कि पूर्व में कई बार हो चुकी हैं। कई बार गर्भवती महिलाओं, घायलों और वृद्धों को इसी तरह खतरनाक रास्ते से ले जाते हुए अस्पताल पहुंचाया गया है। सरकार ने कई बार गावं वालों से पक्की सड़क घर तक पहुंचाने का वादा किया है लेकिन ऐसी घटनाओं इस बात का प्रतीक है कि धरातल पर कुछ काम नहीं हो रहा है। सड़क को लेकर ग्रामीणों ने आंदोलन भी किया, लेकिन उसके बावजूद भी आज तक गांव में सड़क नहीं पहुंच पाई है।
