अयोध्या: 84 कोसी परिक्रमा को मखौड़ा धाम रवाना हुआ संतों का जत्था, 110 गांवों के बीच से गुजरेगी यात्रा

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अयोध्या, अमृत विचार। अयोध्या की सांस्कृतिक सीमा 84 कोसी परिक्रमा करने के लिए गुरुवार को संतों का जत्था मखौड़ा धाम के लिए रवाना हुआ। अयोध्या से दो अलग-अलग स्थानों से लगभग 1000 से अधिक साधु संत के साथ भक्त पूजन-अर्चन के बाद रवाना हुए।  

AC2
   
84 कोसी परिक्रमा के लिए विश्व हिंदू परिषद के मुख्यालय कारसेवकपुरम से राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपतराय ने भगवा ध्वज दिखा कर हनुमान मंडल के संयोजन में सैकड़ों की संख्या में साधु संतों को रवाना किया। दूसरे गुट धर्मार्थ सेवा संस्थान के द्वारा बड़ी संख्या में साधु संतों के साथ भक्त भगवान का भजन कीर्तन करते हुए रवाना हुए। शुक्रवार सुबह सभी संत विधि विधान पूर्वक पूजन अर्चन के बाद इस यात्रा को प्रारंभ करेंगे। 

110 गांवों के बीच से गुजरेगी यात्रा
मखौड़ा धाम से प्रारंभ हो रही 84 कोसी परिक्रमा पांच जनपद बस्ती, अंबेडकर नगर, अयोध्या, बाराबंकी व गोंडा के लगभग 110 गांव के बीच पड़ने वाले सभी तीर्थ स्थलों से होकर 21 दिन में पुन: मखौड़ा धाम पहुंचेगी।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या: सोनिया, प्रियंका ही नहीं पूरी नारी जाति का अपमान, कांग्रेस ने दी परमहंस दास के खिलाफ तहरीर

संबंधित समाचार