प्रयागराज: गाड़ी का टायर पंक्चर कर कारोबारी की कार से पांच लाख रुपये की चोरी

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

प्रयागराज, अमृत विचार। कीडगंज थाना क्षेत्र के रामबाग के पास टप्पेबाजों ने व्यापारी की कार से गुरूवार को पांच लाख रुपये से भरा बैग उड़ा दिया। टप्पेबाजों ने पहले मुट्ठीगंज में व्यापारी की कार पंक्चर की। फिर व्यापारी की कार का पीछा किया। रामबाग में जब व्यापारी कार की स्टेपनी बदलने लगा, तो टप्पेबाज ने कार के अंदर से रुपयों से भरा बैग पार कर मौके से फरार हो गए।

व्यापारी ने कीडगंज थाने में मामले की तहरीर दी है। सूचना के बाद हरकत में आई पुलिस ने घटनास्थल के आसपास का सीसीटीवी चेक किया जिसमें चार टप्पेबाज दिखाई दिए है। जिनकी व्यापारी द्वारा पहचान कर ली गयी है। पुलिस अब फुटेज के आधार पर टप्पेबाजों की तलाश कर रही है।

जौनपुर के मुंगराबादशाहपुर निवासी कपिल चौबे पुत्र अनिल कुमार चौबे सीमेंट बनाने में प्रयुक्त होने वाली राख फ्लाईऐश के व्यापारी हैं। कपिल अपने ताऊ कैलाश चौबे के साथ प्रयागराज के मुट्ठीगंज इलाके के एक व्यापारी राजा गुप्ता से अपने पैसे लेने आये थे। व्यापारी ने कपिल चौबे को 5 लाख रुपए नकद दिए। कपिल चौबे ने उस रकम को अपनी कार की पिछली सीट पर रख दिया।

वहां से व्यापारी चंद फर्लांग आगे बढ़े थे कि एक लड़का उन्हें इशारा करके बोला कि उनकी कार पंक्चर है। लेकिन कपिल चौबे ने कार वहां नहीं रोकी। वह सीधे रामबाग स्थित होटल अभय के पास गए। वहां कार की स्टेपनी बदलने लगे। उसी दौरान मुट्ठीगंज से ई रिक्शे से पीछा करते हुए टप्पेबाज रामबाग तक पहुंच गए।

जैसे ही कपिल चौबे कार की स्टेपनी बदलने में बिजी हुए, वैसे ही टप्पेबाज उनका पांच लाख रुपये से भरा बैग लेकर फरार निकले। पहिया बदलने के बाद जब कपिल ने पीछे देखा तो उनके होश उड़ गए। कार में पीछे सीट पर रखा रुपयों से भरा बैग गायब था। कपिल ने फौरन पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पुलिस ने पहुंचकर चौराहे पर लगे सीसीटीवी की फुटेज चेक किया। जहां ई-रिक्शे पर टप्पेबाज आते दिख रहे हैं। व्यापारी कपिल चौबे अपने हाईकोर्ट के अधिवक्ता जनार्दन प्रसाद पटेल और कीडगंज पुलिस के साथ देर रात तक सीसीटीवी फुटेज के आधार पर नैनी स्टेशन, वहां के होटल समेत अन्य स्थानों पर टप्पेबाजो की तलाश की। टप्पेबाजों की तलाश में रात भर भटकते रहे, लेकिन कुछ पता नहीं चला।

ये भी पढ़ें - कौशाम्बी महोत्सव में शामिल हुए अमित शाह, कहा - PM मोदी पर जनता ने जताया भरोसा

संबंधित समाचार