जसपुरः 'ये महुआडाबरा-हरिपुरा का आकाशवाणी केंद्र है' की जल्द सुनाई देगी आवाज, केंद्र निर्माण के दिये आदेश
जसपुर, अमृत विचार। नगर पंचायत महुआडाबरा-हरिपुरा में आकाशवाणी केंद्र का निर्माण कराया जाएगा। इस संबंध में अपर सचिव ने जिला अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए हैं।
भाजपा के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता व राज्य योजना आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष विनय रुहेला ने प्रधानमंत्री एवं सूचना प्रसारण मंत्री से नियमों का शिथिलीकरण कर जसपुर विधानसभा क्षेत्र में आकाशवाणी एवं दूरदर्शन केंद्र की स्थापना किए जाने की मांग की थी।
केंद्र सरकार ने उनकी मांग को स्वीकार करते हुए जसपुर विधानसभा क्षेत्र में आकाशवाणी केंद्र एवं दूरदर्शन केंद्र की स्वीकृत कर भवन निर्माण के लिए 15 करोड़ रुपये की धनराशि प्रसार भारती के हक में अवमुक्त कर दी थी। जिस पर आकाशवाणी केंद्र के अधिकारियों ने महुआडाबरा- हरिपुरा में प्रस्तावित भूमि का शुल्क जमा कर भूमि को अपने नाम कर कर तारबाड़ कर दी थी।
लेकिन, नगर पंचायत महुआडाबरा की चेयरपर्सन गायत्री देवी ने रेडियो स्टेशन का निर्माण आबादी के पास न कराकर फीका नदी के पास कराए जाने की मांग की थी। उन्होंने इस मांग को लेकर उच्च न्यायालय में याचिका दायर की थी।
31 मार्च 2023 को अपर सचिव डॉ. आनंद श्रीवास्तव ने जिलाधिकारी को भेजे पत्र में कहा कि ग्राम हरिपुरा में आकाशवाणी केंद्र की स्थापना हेतु स्वीकृत भूमि के विरुद्ध उच्च न्यायालय में नगर पंचायत महुआडाबरा बनाम उत्तराखंड राज्य याचिका योजित की गई थी।
जिसमें उच्च न्यायालय ने राजस्व सचिव को निर्णय लेने के अधिकार दिए हैं।
राजस्व सचिव ने शासनादेश 20 सितंबर 2021 के अनुपालन में 18 नवंबर 2021 को ग्राम हरिपुरा के खाता संख्या 373 खसरा संख्या 299 रकवा 0,973 हेक्टेयर तथा रकवा 0,190 हेक्टेयर बंजर भूमि को आकाशवाणी केंद्र की स्थापना हेतु प्रसार भारती आकाशवाणी एवं दूरदर्शन केंद्र को कुछ शर्तों के साथ हस्तांतरित की गई है।
इस भूमि के संबंध में आदित्य चतुर्वेदी उप महानिदेशक अभियांत्रिकी, प्रसार भारती, कार्यालय अपर महानिदेशक आकाशवाणी एवं दूरदर्शन का 20 फरवरी 2023 एवं अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत महुआडाबरा का पत्र 9 मार्च 2023 शासन में प्राप्त हुआ है।
प्रसार भारती एवं दूरदर्शन केंद्र द्वारा हस्तांतरित भूमि निर्धारित शुल्क राज्य सरकार को अदा कर दिया गया है। प्रसार भारती द्वारा इस भूमि का समतलीकरण, घेराबंदी, मृदा परीक्षण, सर्वेक्षण कार्य आदि करा दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand News: प्रशिक्षु खिलाड़ियों से अश्लील बातें करने वाला क्रिकेट कोच गिरफ्तार
