बदायूं: चालान के धमकी देकर रुपये मांगने के आरोप पर धरने पर बैठा युवक

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

बदायूं, अमृत विचार : बाइक के चालान की धमकी देकर दारोगा द्वारा एक हजार रुपये मांगे जाने का आरोप लगाते हुए युवक इंद्राचौक के मुख्य मार्ग पर धरने पर बैठ गया। उसके समर्थन में कुछ और लोग भी शामिल हुए। तकरीबन पौन घंटे तक वाहनों के आवागमन में परेशानी हुई। सीओ सिटी ने जांच कराकर दारोगा के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। तब जाकर मामला शांत हुआ और वाहनों का आवागमन सही से कराया गया।

शुक्रवार की सुबह लगभग पौने 11 बजे यातायात पुलिस कोतवाली सिविल लाइन क्षेत्र के इंद्राचौक पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। एक बुलेट पर तीन युवक आते दिखे तो पुलिस ने उन्हें हाथ देकर रोक लिया। बुलेट के पेपर मांगे। हेलमेट न होने पर चालान करने के लिए फोटो खींचने लगे। बुलेट चला रहे युवक ने कहा कि वह विशाल हिंदू वाहिनी का जिलाध्यक्ष अर्पित पटेल है।

यातायात महकमा के दारोगा रामसेवक राठौर ने कहा कि हेलमेट नहीं है तो चालान होगा। युवक का आरोप है कि अपना परिचय देने पर दारोगा ने उनसे अभद्रता शुरू कर दी। हिंदू समाज को लेकर गलत टिप्पणी की। आरोप है कि चालान से बचने को एक हजार रुपये की मांग की। जिससे नाराज होकर अर्पित पटेल इंद्राचौक पर मुख्य मार्ग पर धरना देकर बैठ गए। उनके साथ दर्जन भर से ज्यादा लोग भी धरने पर आ गए। मौके पर जाम लग गया।

यातायात पुलिस ने युवकों को समझाते हुए जाम खुलवाने की कोशिश की। युवक ने नहीं माने तो कोतवाली सिविल लाइन पुलिस को बुलाया गया। प्रभारी निरीक्षक गौरव विश्नोई पहुंचे और लोगों को समझाते हुए रास्ते से हटने को कहा। इसके बाद भी युवक ने नहीं माने तो प्रभारी निरीक्षक ने उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने की चेतावनी दी। वह लोग दारोगा रामसेवक पर कार्रवाई की बात पर अड़ गए।

पुलिस ने उसे सड़क किनारे ले जाने की कोशिश की तो उसके साथियों ने हंगामा किया। लगभग पौन घंटे तक विवाद चलता रहा। सूचना मिलने पर सीओ सिटी आलोक मिश्रा पहुंच गए। सभी को सड़क से हटाया गया। सीओ सिटी ने अर्पित पटेल से बात की। कहा कि अगर यातायात नियमों का पालन नहीं करोगे तो कार्रवाई तो होगी।

युवक ने दारोगा पर एक हजार रुपये लेने का आरोप लगाते हुए कहा कि वह चालान कटवाने को तैयार है लेकिन हिंदू समाज को अपशब्द नहीं कहना चाहिए था। सीओ सिटी ने कहा कि वह मामले की जांच कराएंगे। दोषी होने पर दारोगा के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जिसके बा अर्पित और संगठन के अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मान गए और मामला शांत हो गया। यातायात पुलिस ने आवागमन दुरुस्त कराया।

सीओ सिटी ने बताया कि बाइक के चालान को लेकर विवाद हुआ था। कुछ लोग सड़क पर बैठ गए थे। उन्होंने जाम लगाने की कोशिश की थी। उन्हें समझाया गया। उन्होंने रुपये की लेने की शिकायत की है। जिसकी जांच कराई जाएगी। जांच के बाद आगे की कार्रवाई होगी।

ये भी पढ़ें - बदायूं: महिला की मौत, ससुरालियों पर हत्या करने का आरोप

संबंधित समाचार