पीलीभीत: डब्ल्यूएचओ-डे पर आईएमए ने निकाली रैली, गोष्ठी का हुआ आयोजन

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

गांधी स्टेडियम से निकाली गई रैली, स्कूली छात्रों ने पेंटिंग का किया प्रदर्शन, सम्मानित

पीलीभीत, अमृत विचार: इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की ओर से विश्व स्वास्थ्य संगठन दिवस मनाया गया। इस अवसर पर जिले भर के चिकित्सकों ने रैली निकाली और गोष्ठी का आयोजन किया। जहां स्वास्थ्य संगठन के स्थापना दिवस के 75 वर्ष पूरे होने पर गोष्ठी आयोजित की गई। जहां आईएमए और नीमा से जुड़े चिकित्सकों ने अपने विचार रखे।

ये भी पढ़ें - पीलीभीत: डीएनए रिपोर्ट के बाद भी कार्रवाई को नहीं मिली रफ्तार, परिवार पहुंचा मुख्यमंत्री दरबार

शुक्रवार को आईएमए अध्यक्ष डा. रश्मि प्रकाश और आईएमए सचिव डा. नीरज गुप्ता के नेतृत्व में विश्व स्वास्थ्य संगठन दिवस पर गांधी स्टेडियम में एकत्र हुए हैं। जहां जागरूकता रैली निकाली गई। यह रैली गांधी स्टेडियम से शुरू होकर गौहनिया चौराहा, जिला अस्पताल, टीवी टावर होते हुए नेहरू पार्क तक निकाली गई। रैली की अगुवाई आईएमए संरक्षक डा. एसके अग्रवाल ने की।

रैली के बाद दोपहर को बरेली हाईवे पर स्थित आईएमए हाल में गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर गन्ना राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार मौजूद रहे। कार्यक्रम में पधारे राज्यमंत्री का आईएमए की ओर से स्वागत किया गया। गोष्ठी को संबोधित करते हुए राज्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में भारत की बढ़ती भागीदारी, जिसमें कोरोना महामारी की वैक्सीन, पोलियो मुक्त भारत, टीवी के उन्मूलन पर युद्ध स्तर की वैश्विक तैयारियां की गई।

जनता को इससे मिलने वाले सीधे लाभ के बारे में बताया। जिसके बाद आईएमए के पदाधिकारियों ने भी अपने विचार रखते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन संस्था के द्वारा किए जाने वाले कार्य पर प्रकाश डाला। वहीं आईएमए भवन में स्कूल की जिले भर के स्कूल के बच्चों ने एक वर्ल्ड हेल्थ डे पर हेल्थ फॉर ऑल की टीम के आधार पर अपनी पेंटिंग्स का भी प्रदर्शन किया। पेटिंग करने वाले छात्रों को सम्मानित भी किया गया।

इस अवसर पर डा. महेश चंद्रा, डा. जेएन मिश्रा, डा. विपिन साहनी, डा. पीयूष अग्रवाल, डा. नीलम अग्रवाल, डा. शैलेंद्र गंगवार, डा. प्रभाकर शर्मा, डा. पीएन सक्सेना, डा. ममता सक्सेना, डा. कुमकुम गोयल, डा. अरविंद गोयल, डा. ज्ञान प्रकाश, डा. राकेश गुप्ता, डा. राकेश सिंह,

डा. आशीष, डा. परमजीत कौर, डा. शिल्पी सचान, डा. भरत कंचन, डा. सौरभ अग्रवाल, डा. दीपक गंगवार आदि ने प्रतिभाग किया। डा. अनीता चौरसिया, वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डा. तरुण सेठी, करिश्मा सैनी, रश्मि भटनागर आदि ने विचार व्यक्त किए। संचालन डा. अजितेश प्रकाश ने किया।

ये भी पढ़ें - पीलीभीत: ससुरालियों को सब्जी में दे दिया नशा, पति समेत पांच की हालत बिगड़ी

संबंधित समाचार