पीलीभीत: डीएनए रिपोर्ट के बाद भी कार्रवाई को नहीं मिली रफ्तार, परिवार पहुंचा मुख्यमंत्री दरबार

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

पिता बोले- पीलीभीत पुलिस से नहीं न्याय की उम्मीद, अपराधियों को बचा रहे जिम्मेदार, नवंबर 2021 में सामूहिक दुष्कर्म के बाद की गई थी इंटरमीडिएट की छात्रा की निर्मम हत्या

पीलीभीत, अमृत विचार: घर से कोचिंग जाने को निकली इंटरमीडिएट की छात्रा की सामूहिक दुष्कर्म के बाद निर्मम हत्या के मामले में डेढ़ साल बाद भी विवेचना पूरी न होने पर परिवार को अब पीलीभीत पुलिस से न्याय मिलने की उम्मीद नहीं है। थाना पुलिस से लेकर अधिकारियों तक सिर्फ आश्वासन तो दे रहे हैं, लेकिन कार्रवाई को गति नहीं मिल सकी है।

ये भी पढ़ें - पीलीभीत: ससुरालियों को सब्जी में दे दिया नशा, पति समेत पांच की हालत बिगड़ी

ऐसे में पीड़ित परिवार ने गोरखपुर जाकर मुख्यमंत्री दरबार में दुखड़ा सुनाया। पूरे मामले की सीबीआई या फिर सीबीसीआईडी जांच कराने की गुहार लगाई है। उनका कहना है कि पहले डीएनए रिपोर्ट न मिलने के नाम पर प्रकरण को लंबित रखा गया और अब रिपोर्ट मिलने के बाद भी विवेचना की कार्रवाई को रफ्तार नहीं मिल सकी है।

पुलिस की कार्यप्रणाली से नहीं मिला इंसाफ: बेटी की गैंगरेप के बाद हत्या की गई। शरीर पर आठ गंभीर चोटें पीएम रिपोर्ट में आई। लैब रिपोर्ट में गैंगरेप की पुष्टि हुई। पुलिस ने सिर्फ नाबालिग को बाल सुधार गृह भेजकर रफा-दफा कर दिया। पुलिस की कार्यप्रणाली से इंसाफ नहीं मिला। मुख्यमंत्री से सीबीआई या सीबीसीआईडी जांच की मांग की है।- मृतक छात्रा के पिता।

सार्वजनिक नहीं कर सकते तथ्य, विवेचना जारी: डीएनए रिपोर्ट प्राप्त हो गई है। विवेचना अभी चल रही है। क्या साक्ष्य निकलकर सामने आए हैं और किस स्तर पर पड़ताल चल रही है। इसे सार्वजनिक नहीं किया जा सकता है। पुलिस सभी बिंदुओं पर गहनता से पड़ताल कर रही है। - बृजवीर सिंह, एसओ बरखेड़ा।

ये भी पढ़ें - पीलीभीत में आधे घंटे पहले ही पहुंच गई गौरव यात्रा ट्रेन, तीन यात्री हुए सवार

संबंधित समाचार