बरेली: कच्ची दीवार गिरने से दो लोग दबे, महिला की उपचार के दौरान मौत

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बरेली, अमृत विचार। घर की कच्ची दीवार गिरने से उसके निचे दम्पति दब गए। दोनों घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जंहा गंभीर रूप से घायल महिला की मौत हो गई। महिला की मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

थाना सिरौली के गांव मानकर जगतनाथपुरा में रहने वाले पन्नालाल खाना खाकर अपनी 35 वर्षीय पत्नी के साथ घर की दीवार के सहारे बैठे हुए बात कर रहे थे। तभी अचानक दीवार भरभरा कर गिर गई जिसके नीचे दोनों ही दब गए। जिसके बाद गांव वालों की मदद से उन्हें वहां से निकाला गया और उपचार के लिए शहर के जिला अस्पताल में लाया गया। जहां पत्नी ओमवती ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं पन्नालाल की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने मृतका के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है। बताया जा रहा है कि दीवार काफी पुरानी थी और वह सुरकी की बनी हुई थी।

ये भी पढ़ें- बरेली : बेहोशी की हालत में मिले इलेक्ट्रिशियन ने इलाज के दौरान अस्पताल में तोड़ा दम 

संबंधित समाचार