बरेली : हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष में जैन मंदिर से निकाली गई ध्वजा यात्रा, सुंदर-सुंदर झांकियों ने बढ़ाई शोभा 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बरेली, अमृत विचार। हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में शहर में कई जगह तरह-तरह के धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है। इसी के अंतर्गत सिविल लाइन स्थित जैन मंदिर से एक विशाल ध्वजा यात्रा निकाली गई। यात्रा को जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल व वन मंत्री डॉ. अरुण कुमार के भाई अनिल कुमार सक्सेना ने झंडी दिखाकर रवाना किया।

यात्रा में तरह-तरह की सुंदर-सुंदर झांकियां शोभा बढ़ा रही थीं। जिन्हें देखकर सभी लोग मंत्र मुक्त हो गए। यह विशाल ध्वजा शोभा यात्रा जैन मंदिर से शुरू होकर कालीबाड़ी शामतगंज से आलमगिरीगंज होते हुए बड़ा बाजार साहूकारा होते हुए अलखनाथ मंदिर पर समापन हुई। इस दौरान बजरंगबली के जयघोष भी लगे।

ये भी पढ़ें- बरेली : जहरीला पदार्थ खाने से शख्स की मौत, पुलिस जांच में जुटी, भाइयों पर लगा हत्या का आरोप

संबंधित समाचार