Road Accident: बलरामपुर में कार दुर्घटना में बिंदुखत्ता के एक ही परिवार के छह लोगों की मौत 

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

लालकुआं, अमृत विचार। चालक को झपकी आने से स्विफ्ट डिजायर कार अनियंत्रित होकर अज्ञात ट्रक से टकरा गई, हादसा इतना भीषण था कि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और कार में सवार बिंदुखत्ता निवासी दो भाई, एक बहन, एक भाई की पत्नी, उनके दो मासूम बच्चों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, घटना के बाद क्षेत्र में मातम छाया है।

बिंदुखत्ता के वीआईपी गेट दुर्गापाल कालोनी निवासी सेंचुरी मिल कर्मी सोनू शाह उम्र 27 वर्ष शुक्रवार की साम को अपनी पत्नी पूजा देवी, पांच वर्षीय पुत्री रुचिका, तीन वर्षीय पुत्र दिव्यांशु, भाई रवि उम्र 21 वर्ष, बहन खुशी 12 वर्ष के साथ कुल देवी की पूजा व बड़े भाई के बेटे के मुंडन संस्कार मैं अपने गांव गालिबपुर देवरिया बिशंभरपुर जा रहे थे। 

शनिवार प्रातः लगभग 2:30 बजे अभी वह गांव के निकट श्रीदत्तगंज पहुंचे ही थे कि चालक को झपकी आ गई और कार अनियंत्रित होकर अज्ञात वाहन से टकरा गई, जिससे कार में सवार सभी छह लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। 

बताया जा रहा है कि दुर्घटना के बाद चालक ट्रक को लेकर फरार हो गया। सोनू शाह अपने परिजनों के साथ गांव में कुल देवी की पूजा एवं सुसराल में आयोजित विवाह समारोह में भाग लेने के लिए परिवार के साथ जा रहा था, जबकि उसके दो भाई परिवार समेत गत चार अप्रैल को रेलगाड़ी द्वारा गांव को चले गए थे। 

इधर, एक ही परिवार के छह लोगों की मौत होने पर क्षेत्र में शोक की लहर है, लोगों को भरोसा नही हो रहा है कि एक ही झटके में हसंता- खेलता परिवार मौत के आगोश में समा गया।

यह भी पढ़ें- Bajpur road accident: दो वाहनों की जोरदार भिड़ंत, बाल-बाल बचे वाहनों में सवार लोग

संबंधित समाचार