UPSRTC: पीक सीजन को लेकर रोडवेज इन छह शहरों के लिए चलायेगी एसी बसें

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। गर्मी की छुट्टियों और पीक सीजन को लेकर राज्य सड़क परिवहन निगम लखनऊ से 6 शहरों के बीच अधिक से अधिक एसी बसें चलाने का निर्णय लिया है। इसके अलावा 21 और ऐसे रूट हैं, जहां नई साधारण बसें चलाने की तैयारी है। यात्रियों की मांग को देखते हुये बालाजी, अजमेर, जयपुर,काठगोदाम,देहरादून के लिए बसें चलाई जायेंगी।

रोडवेज लखनऊ परिक्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक मनोज कुमार के मुताबिक गर्मी की छुट्टियों को देखते हुए परिवहन निगम आधा दर्जन रूटों पर एसी बसें चलाएगा। ये बसें लखनऊ के आलमबाग बस टर्मिनल से बालाजी, अजमेर, जयपुर, कोटा, झांसी और मुज्जफरनगर के बीच 15 अप्रैल से शुरू होंगी। यात्री परिवहन निगम के वेबसाइट पर जाकर एसी बसों में सीटों की एडवांस और तत्काल में बुकिंग करा सकते हैं। 

गर्मी के दौरान लोग दूसरे शहरों को जाने वाली यात्रियों की काफी भीड़ रहती है इसको देखते हुये रोडवेज प्रशासन इस बार पहले से ही बस संचालन की तैयारी पूरी कर लिया है। पीक सीजन में यात्रियों को एसी के साथ सुगम, सुहाना यात्रा होगी। यात्री रोडवेज की एसी बसों से सैर का लुत्फ उठा सकेंगे।

वहीं परिवहन निगम लखनऊ से सस्ते किराये वाली एसी जनरथ सेवा शुरू करने जा रहा है। इसके अलावा जगदीशपुर, राजेसुलतानपुर, अकबरपुर, फतेहपुर, प्रतापगढ़ रूट पर बसों की संख्या बढ़ाकर यात्रियों को राहत दी जाएगी। भवानीगंज से सलोन होते हुए दिल्ली, रायबरेली से अयोध्या, लखनऊ से चेहलारी घाट बहराइच के लिए वाया महमूदाबाद साधारण बस सेवाएं चलेंगी। यात्रियों की मांग पर कई रूटों पर एसी बसें चलाने की तैयारी है।

यह भी पढ़ें:-UPSRTC से लखनऊ और बरेली समेत इन छह जिलों में बस कंडक्टर भर्ती का रास्ता साफ, जानें प्रक्रिया

संबंधित समाचार